- जयपुर में IIFA अवॉर्ड्स का आयोजन भव्य तरीके से हुआ, जिसमें ‘लापता लेडीज’ ने 10 अवॉर्ड्स जीतकर धमाल मचाया।
- शाहरुख-माधुरी, रेखा और शाहिद कपूर की परफॉर्मेंस ने समां बांधा। रेखा को भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए विशेष सम्मान दिया गया।
- सितारों की अद्भुत प्रस्तुतियों ने इस आयोजन को यादगार बना दिया।

इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (IIFA) अवॉर्ड्स का भव्य आयोजन जयपुर के JECC में हुआ, जहां बॉलीवुड सितारों ने अपनी परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीत लिया।
‘लापता लेडीज’ ने जीते 10 अवॉर्ड्स
फिल्म ‘लापता लेडीज’ ने IIFA अवॉर्ड्स में सबसे ज्यादा 10 अवॉर्ड्स जीते। बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड किरण राव और आमिर खान की इस फिल्म को मिला। नितांशी गोयल को ‘लापता लेडीज’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस और राम संपत को बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर का अवॉर्ड दिया गया।
भूल भुलैया-3 के लिए कार्तिक आर्यन को बेस्ट एक्टर
फिल्म ‘भूल भुलैया-3’ में शानदार अभिनय के लिए कार्तिक आर्यन को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला। इसी फिल्म के गाने ‘अमी जे तोमार 3.0’ के लिए श्रेया घोषाल को बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर का अवॉर्ड मिला। जुबिन नौटियाल को फिल्म ‘आर्टिकल 370’ के गाने ‘दुआ’ के लिए बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर का अवॉर्ड दिया गया।
स्टेज पर सितारों की धमाकेदार परफॉर्मेंस
शाहरुख खान और माधुरी दीक्षित ने ‘घोड़े जैसी चाल, हाथी जैसी दुम’ गाने पर डांस कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। शाहिद कपूर स्कूटर पर स्टेज पर पहुंचे और ‘साड़ी के फाल सा’ गाने पर धमाकेदार परफॉर्मेंस दी। रेखा और राकेश रोशन ने ‘खून भरी मांग’ के गाने पर परफॉर्म किया।
रेखा को मिला आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट अवॉर्ड
स्टेज पर रेखा को भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए ‘आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट इन इंडियन सिनेमा’ अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। रेखा ने राकेश रोशन के साथ अपनी फिल्म के फेमस गाने पर डांस भी किया।
करीना और माधुरी का रेट्रो अवतार
करीना कपूर ने रेट्रो लुक में ‘जीना यहां, मरना यहां’ और ‘रमैय्या वस्तावैय्या’ जैसे गानों पर शानदार प्रस्तुति दी। माधुरी दीक्षित ने अपनी परफॉर्मेंस की शुरुआत घूमर गाने से की और ‘ढोलना’ और ‘अप्सरा आली’ जैसे गानों पर डांस किया।