spot_img
दुनिया में जो बदलाव आप देखना चाहते हैं, वह खुद बनिए. - महात्मा गांधी
Homeराजस्थानजालोर में तनोट माता जा रहे श्रद्धालुओं की कार हादसे का शिकार,...

जालोर में तनोट माता जा रहे श्रद्धालुओं की कार हादसे का शिकार, दो की मौत, दो गंभीर घायल

  • राजस्थान के जालोर ज़िले में भीनमाल के पास शनिवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमें गुजरात के श्रद्धालु तनोट माता के दर्शन को जा रहे थे।
  • हादसा दासपां हाईवे पर पिकअप और कार की आमने-सामने की टक्कर से हुआ। एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दीपक नामक युवक ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया।
Udaipur car accident, Kerala couple injured, Palanpur highway crash,

    राजस्थान के जालोर ज़िले के भीनमाल क्षेत्र से एक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है। हादसा दासपां हाईवे पर उस समय हुआ जब गुजरात के चार श्रद्धालु तनोट माता के दर्शन के लिए जा रहे थे। रास्ते में इनकी कार की आमने-सामने टक्कर एक पिकअप वाहन से हो गई।

    टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य तीन को भीनमाल के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान एक और युवक दीपक कुमार ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। दीपक गुजरात के खंभालिया (द्वारका) के निवासी थे। पुलिस ने मृतकों के शवों को मोर्चरी में रखवाया और घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद आगे रेफर कर दिया गया है।

    कार सवार श्रद्धालु जा रहे थे देशनोक के तनोट माता मंदिर

    पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कार सवार सभी लोग तनोट माता के दर्शन के लिए रवाना हुए थे। हादसे के बाद स्थानीय लोग और राहगीर मदद के लिए आगे आए, वहीं सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कर हाईवे पर लगा जाम भी खुलवाया।

    हादसे के बाद पिकअप चालक मौके से फरार

    घटना के बाद पिकअप वाहन का चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त पिकअप को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश के लिए टीम गठित कर दी गई है। पुलिस अब पूरे मामले की जांच में जुट गई है और सीसीटीवी फुटेज व चश्मदीदों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई कर रही है।

    पुलिस ने दर्ज किया मामला, शव सौंपे परिजनों को

    पुलिस ने मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया है। साथ ही, परिजनों की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। हादसे की वजह और पिकअप चालक की भूमिका को लेकर पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है।

    संबंधित ख़बरें

    लेटेस्ट

    ख़ास ख़बरें