- गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने कहा कांग्रेस नेता का फोन टैपिंग वाला बयान “ओछी राजनीति” है।
- कांग्रेस पर राज्यपाल के अभिभाषण को बाधित करने की साजिश रचने का आरोप लगाया।

राजस्थान में फोन टैपिंग विवाद एक बार फिर राजनीतिक घमासान का कारण बन गया है। कांग्रेस महासचिव और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट द्वारा मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के फोन टैपिंग से जुड़े बयान पर गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। बेढ़म ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी के नेताओं ने “ओछी राजनीति” शुरू कर दी है।
उन्होंने साफ किया कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के बीच यह आंतरिक मामला है, और इस पर किरोड़ी लाल मीणा खुद जवाब दे चुके हैं। मंत्री ने दोहराया कि न तो उनका फोन टैप हुआ है और न ही बीजेपी सरकार में किसी भी विधायक या मंत्री के फोन टैपिंग की कोई घटना हुई है।
“सचिन पायलट सिर्फ उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं”
बेढ़म ने सचिन पायलट के बयान को राजनीति से प्रेरित बताते हुए कहा कि कांग्रेस नेता केवल सुर्खियां बटोरने के लिए ऐसे बयान दे रहे हैं। उन्होंने याद दिलाया कि कांग्रेस शासन के दौरान सचिन पायलट खुद एक होटल में नजरबंद रहे थे और अपमानित किए गए थे। उस समय कांग्रेस के ही एक विधायक ने प्रेस के सामने खुलासा किया था कि उनके फोन टैप हो रहे हैं।
बेढ़म ने पायलट पर तंज कसते हुए कहा कि तब उनकी ही पार्टी के नेता तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ हमलावर थे, लेकिन बाद में दोनों ने सुलह कर ली।
“कांग्रेस ने अभिभाषण बाधित करने की साजिश रची”
गृह राज्यमंत्री ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी ने अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए राज्यपाल के अभिभाषण को बाधित करने की साजिश रची। हालांकि, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपनी सरकार के एक साल के सुशासन पर जनता के सामने अपनी बात मजबूती से रखी।
उन्होंने कांग्रेस नेताओं से अपील की कि वे ओछी राजनीति बंद करें और राज्य के विकास के लिए सकारात्मक भूमिका निभाएं।
“उपचुनाव में हार के बाद भी कांग्रेस गुमराह करने में जुटी”
बेढ़म ने आगे कहा कि जनता ने कांग्रेस को पूरी तरह नकार दिया है, जिसका प्रमाण हाल ही में हुए उपचुनाव में पार्टी की करारी हार है। इसके बावजूद कांग्रेस के नेता निराधार बयान देकर जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं।
उन्होंने दावा किया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में बीजेपी सरकार राजस्थान के विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और जनता कांग्रेस की राजनीति को अब समझ चुकी है।