- जेसीबी ऑपरेटर ने गलती से 6 नवजात पिल्लों को मिट्टी में दबाया गया।
- 22 घंटे बाद स्थानीय लोगों और प्रशासन की मदद से बचाया गया।

जालोर जिले के सांचौर से इमोशनल कर देने वाली खबर सामने आई। एक जेसीबी ऑपरेटर ने 6 नवजात पिल्लों को गलती से मिट्टी में दबा दिया। पिल्लों की मां 22 घंटे तक गड्ढे के पास बैठी रही, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन को शिकायत की गई। प्रशासन और स्थानीय लोगों ने पिल्लों का रेस्क्यू किया। सभी को सुरक्षित बचा लिया गया।
पिल्लों की मां की व्याकुलता से हुआ खुलासा
यह घटना अंबेडकर छात्रावास के पास हुई, जहां पिल्ले पिछले 12 दिनों से रह रहे थे। सोमवार शाम नगर परिषद के कर्मचारी मृत पशुओं को दफनाने पहुंचे, लेकिन बिना जांच किए गड्ढे में मिट्टी डाल दी। पिल्लों की मां लगातार वहीं बैठी रही, जिससे स्थानीय लोगों को शक हुआ।
अधिकारियों से संपर्क करने पर नहीं मिला जवाब
निजी स्कूल संचालक सुखराम खोखर ने बताया कि उन्होंने नगर परिषद के अधिकारियों को फोन किया, लेकिन किसी ने जवाब नहीं दिया। मंगलवार सुबह जब मामला बढ़ा, तब तहसीलदार और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया गया।

पिल्लों को सुरक्षित बाहर निकाला गया
नगर परिषद के सफाई निरीक्षक विजय कुमार पुरोहित ने बताया कि गलती से कचरे के साथ मिट्टी डाल दी गई थी। सूचना मिलने के बाद तुरंत खुदाई करवाई गई और सभी पिल्लों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
नगर परिषद ने दी सफाई, कर्मचारियों को निर्देश जारी
नगर परिषद चेयरमैन नरेश सेठ ने इसे एक अनजाने में हुई घटना बताया और आश्वासन दिया कि भविष्य में ऐसी गलतियां न हों, इसके लिए कर्मचारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।