spot_img
दुनिया में जो बदलाव आप देखना चाहते हैं, वह खुद बनिए. - महात्मा गांधी
Homeराजस्थानजोधपुर एम्स में रैगिंग का मामला: तीन सीनियर छात्राओं पर कार्रवाई, सजा...

जोधपुर एम्स में रैगिंग का मामला: तीन सीनियर छात्राओं पर कार्रवाई, सजा का ऐलान

  • एम्स प्रशासन ने तीन सीनियर छात्राओं को अलग-अलग सजा दी।
  • रैगिंग रोकने के लिए एंटी रैगिंग कमेटी की जांच के बाद निर्णय लिया गया।
Jodhpur AIIMS ragging, AIIMS nursing students, ragging case Jodhpur, senior students punished,

जोधपुर एम्स में रैगिंग का मामला सामने आने के बाद प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। तीन सीनियर छात्राओं को दोषी मानते हुए उनके खिलाफ दंडात्मक कदम उठाए गए हैं।

एम्स प्रशासन ने दोषियों पर की सख्त कार्रवाई

एम्स जोधपुर में नर्सिंग फर्स्ट ईयर की छात्रा के साथ रैगिंग का मामला दर्ज हुआ था। जांच में तीन सीनियर छात्राओं को दोषी पाया गया। एम्स प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए मुख्य आरोपी छात्रा को तीन महीने तक सभी शैक्षणिक गतिविधियों से वंचित कर दिया है, जबकि दूसरी छात्रा को एक महीने के लिए प्रतिबंधित किया गया है। तीसरी छात्रा को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है।

रैगिंग की घटना कैसे घटी?

8 मार्च को एम्स के नर्सिंग स्टूडेंट्स फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन करने जा रहे थे। 15 फरवरी को पार्टी की तैयारियों को लेकर एक्टिविटी रूम में चर्चा हो रही थी। इसी दौरान तीन सीनियर छात्राओं ने फर्स्ट ईयर की छात्रा को परेशान करना शुरू कर दिया। छात्रा को अपमानजनक शब्द कहे गए, जिससे वह मानसिक रूप से आहत हो गई। रैगिंग करने वाली छात्राओं ने इसे मजाक समझा, लेकिन पीड़िता ने इसे गंभीरता से लेते हुए एम्स निदेशक को लिखित शिकायत दी।

जांच के बाद हुआ दोषियों का खुलासा

शिकायत मिलने के बाद एम्स प्रशासन ने प्राथमिक जांच की, जिसमें तीनों सीनियर छात्राएं दोषी पाई गईं। जांच समिति ने अपनी रिपोर्ट एंटी रैगिंग कमेटी को सौंपी। इसके बाद कमेटी ने तीनों छात्राओं पर सजा का ऐलान किया।

पहले भी आ चुका है रैगिंग का मामला

एम्स जोधपुर में यह पहला मामला नहीं है। बीते अक्टूबर में एमबीबीएस स्टूडेंट्स के बीच रैगिंग की शिकायत यूजीसी पोर्टल पर दर्ज की गई थी। उस समय भी एम्स प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपियों को तीन और छह महीने के लिए शैक्षणिक गतिविधियों से प्रतिबंधित कर दिया था।

संबंधित ख़बरें

लेटेस्ट

ख़ास ख़बरें