- जोधपुर में अवैध बजरी खनन और अफीम पार्टी में शामिल 13 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर, 2 कांस्टेबल निलंबित।
- एसपी राममूर्ति जोशी ने बिलाड़ा, भोपालगढ़ और कापरड़ा थाने के पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की।

जोधपुर में अवैध बजरी खनन और होली के दिन अफीम पार्टी करने के मामले में पुलिस अधीक्षक (SP) राममूर्ति जोशी ने सख्त कार्रवाई करते हुए 13 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया, जबकि दो कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया। ये सभी पुलिसकर्मी बिलाड़ा उपाधीक्षक कार्यालय, भोपालगढ़ और कापरड़ा थाने में तैनात थे।
बजरी खनन मामले में 11 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर
एसपी राममूर्ति जोशी के अनुसार, अवैध बजरी खनन में संलिप्तता के आरोप में बिलाड़ा थाने के एएसआई पूनाराम, हेड कांस्टेबल लखपतराम, राजेश, कांस्टेबल महेंद्र, संजय और बिलाड़ा डीएसपी कार्यालय में तैनात हेड कांस्टेबल शैतानाराम, कांस्टेबल रिछपाल सिंह, भोपालगढ़ थाना एएसआई समयराम, कापरड़ा थाना के कांस्टेबल गणेशराम, श्याम सिंह और बाबूलाल को लाइन हाजिर किया गया है।
अफीम पार्टी के वीडियो के आधार पर कार्रवाई
होली के दिन कापरड़ा गांव में आयोजित अफीम मनुहार कार्यक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें पुलिसकर्मी अफीम सेवन करते दिख रहे थे। एसपी राममूर्ति जोशी ने वायरल वीडियो की जांच करवाई, जिसमें आरोप सही पाए गए। इसके बाद कापरड़ा थाना के दो कांस्टेबल पांचाराम और संजय सिंह को निलंबित कर दिया गया।
निष्पक्ष जांच के लिए पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया गया
एसपी जोशी ने बताया कि सभी पुलिसकर्मियों को जोधपुर ग्रामीण पुलिस लाइन में भेज दिया गया है। उनके खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी गई है, जिसकी निगरानी डीएसपी एससी/एसटी सेल शंकरलाल कर रहे हैं। जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।