- राजस्थान के सीकर जिले के खाटू श्याम मंदिर में 13 मार्च रात 10 बजे से 15 मार्च शाम 5 बजे तक दर्शन बंद रहेंगे।
- 14 मार्च को होली पर बाबा श्याम की विशेष सेवा-पूजा और 15 मार्च को होली तिलक होगा।
- वार्षिक लक्खी मेले का आयोजन 28 फरवरी से 11 मार्च तक हुआ, जिसमें करीब 25 लाख श्रद्धालु शामिल हुए।
- इस बार श्रद्धालुओं की संख्या VIP दर्शन बंद होने और कुंभ स्नान जैसी वजहों से कम रही।

राजस्थान के सीकर जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध खाटू श्याम मंदिर (Khatu Shyam Mandir) 13 मार्च की रात 10 बजे से 15 मार्च की शाम 5 बजे तक बंद रहेगा। श्री श्याम मंदिर कमेटी ने एक पत्र जारी कर यह जानकारी दी है। 14 मार्च को होली पर बाबा श्याम की विशेष सेवा-पूजा होगी और 15 मार्च को होली तिलक किया जाएगा। भक्तों से अनुरोध किया गया है कि इन दिनों दर्शन के लिए मंदिर न आएं।
लक्खी मेले का समापन
श्री श्याम मंदिर कमेटी ने यह घोषणा वार्षिक लक्खी मेले के समापन के बाद की है। 28 फरवरी से 11 मार्च तक चले इस मेले में इस बार करीब 25 लाख श्रद्धालु पहुंचे, जबकि पिछले साल 35 लाख से अधिक श्रद्धालु शामिल हुए थे।
श्रद्धालुओं की संख्या में कमी क्यों?
इस वर्ष श्रद्धालुओं की संख्या में कमी के कई कारण माने जा रहे हैं। VIP दर्शन पूरी तरह बंद होने, प्रशासन के सख्त नियम, बोर्ड परीक्षा और हाल ही में हुए कुंभ मेले ने लोगों की प्राथमिकताओं और बजट को प्रभावित किया। कुंभ स्नान के कारण कई श्रद्धालु बाबा श्याम के वार्षिक मेले में शामिल नहीं हो सके।
होली मनाने के लिए खाटू नगरी में रुके भक्त
हालांकि, लक्खी मेले के समापन के बाद भी कई भक्त बाबा श्याम के साथ होली खेलने के लिए खाटू नगरी में रुके हुए हैं। 13 मार्च को बाबा श्याम के साथ होली खेली जाएगी, जिसके बाद रात 10 बजे मंदिर के कपाट बंद कर दिए जाएंगे।
15 मार्च से खुलेगा मंदिर
14 मार्च को बाबा श्याम की विशेष सेवा-पूजा होगी और 15 मार्च को होली तिलक के बाद मंदिर के कपाट शाम 5 बजे भक्तों के लिए फिर से खोल दिए जाएंगे। मंदिर कमेटी ने भक्तों से आग्रह किया है कि वे यात्रा की योजना बनाने से पहले इन विशेष तिथियों को ध्यान में रखें।