spot_img
दुनिया में जो बदलाव आप देखना चाहते हैं, वह खुद बनिए. - महात्मा गांधी
Homeराजस्थानभगवान परशुराम जन्मोत्सव 2025: सिरोही में बनी आयोजन समिति, 29 अप्रैल को...

भगवान परशुराम जन्मोत्सव 2025: सिरोही में बनी आयोजन समिति, 29 अप्रैल को शोभायात्रा और सांस्कृतिक आयोजन

  • भगवान परशुराम के जन्मोत्सव को लेकर सिरोही में 11 अप्रैल को बैठक हुई।
  • शोभायात्रा 29 अप्रैल 2025 को रामझरोखा से शुरू होकर परशुराम गार्डन तक जाएगी।
  • शोभायात्रा में घोड़े, झांकी, बैण्ड और डीजे का आयोजन होगा।
Lord Parshuram Jayanti celebrations in Sirohi with procession and cultural events | भगवान परशुराम जन्मोत्सव सिरोही

11 अप्रैल 2025 को सर्वब्राह्मण समाज की श्री परशुराम जन्मोत्सव समिति, सिरोही द्वारा श्री भगवतीलालजी ओझा की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। यह बैठक छोटी ब्रह्मपुरी स्थित महालक्ष्मी मंदिर के पास हुई, जिसमें भगवान परशुराम के जन्मोत्सव कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

बैठक की शुरुआत भगवान परशुरामजी के पूजन और मंत्रोच्चार के साथ हुई। इस अवसर पर श्री परशुराम जन्मोत्सव समिति, सिरोही के सदस्य मनीष त्रिवेदी ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की और इसके आयोजन को लेकर विचार-विमर्श किया। सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि भगवान परशुराम का जन्मोत्सव 29 अप्रैल 2025 को मनाया जाएगा।

कार्यक्रम की आयोजन समिति का गठन

कार्यक्रम की सफलता के लिए एक आयोजन समिति का गठन किया गया। श्री जयगोपाल पुरोहित को संयोजक बनाया गया, जबकि अन्य पदों पर भी नियुक्तियाँ की गईं। राजेश त्रिवेदी को अध्यक्ष, किरण राजपुरोहित को कोषाध्यक्ष, मनीष त्रिवेदी को सचिव, और धर्मेन्द्र पुरोहित को सहसचिव नियुक्त किया गया। इसके अलावा हेमंत वैष्णव, हरीश दवे, विकास दवे, महिपाल दवे, मधुसूदन त्रिवेदी, योगेश दवे, आशुतोष व्यास, दिनेश रावल पिपलकी, दिनेश राजपुरोहित, कैलाश जोशी, नरेश रावल सारणेश्वरजी और अन्य सदस्यों को भी विभिन्न जिम्मेदारियां दी गईं।

शोभायात्रा की तारीख और मार्ग की घोषणा

भगवान परशुराम के जन्मोत्सव की मुख्य आकर्षण शोभायात्रा होगी, जो 29 अप्रैल को आयोजित की जाएगी। शोभायात्रा का प्रारंभ दोपहर 03:00 बजे रामझरोखा, सिरोही से होगा, और यह शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए परशुराम गार्डन तक पहुंचेगी। इस यात्रा में घोड़े, अध्यात्मिक संगीत, परशुरामजी की झांकी, बैण्ड और डीजे का आयोजन किया जाएगा।

अगली बैठक की तारीख भी तय की गई

कार्यक्रम की और भी तैयारियों के लिए अगली बैठक 13 अप्रैल 2025 को शाम 08:00 बजे छोटी ब्रह्मपुरी, महालक्ष्मी मंदिर के पास आयोजित की जाएगी। इस बैठक में भगवान परशुराम के जन्मोत्सव के सफल आयोजन के लिए सभी आवश्यक निर्णय लिए जाएंगे।

संबंधित ख़बरें

लेटेस्ट

ख़ास ख़बरें