spot_img
दुनिया में जो बदलाव आप देखना चाहते हैं, वह खुद बनिए. - महात्मा गांधी
Homeराजस्थानस्वास्थ्य महकमे के अधिकारी और कार्मिक के बीच प्रेम प्रसंग की चैट...

स्वास्थ्य महकमे के अधिकारी और कार्मिक के बीच प्रेम प्रसंग की चैट वायरल “क्या कर रही हो मेरी जान, कोई हॉट पिक्चर भेजो”


  • सिरोही | क्या कर रही हो मेरी जान, कोई हॉट पिक्चर भेजो, यह नहीं कोई दूसरी, लव यू माय स्वीट… जान, डिलीट मत करो जान… मेरे से कैसी शर्म… बहुत टाइम हो गया है न इसलिए लव। यह मामला दो प्रेमियों के बीच का है। इसमें प्रेमी एक अधिकारी है तो प्रेमिका कार्मिक। मामला सिरोही के स्वास्थ्य महकमे से जुड़ा बताया जा रहा है। महकमे के एक अधिकारी व नर्स के बीच चल रहे प्रेम प्रसंग की चैट्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

काम के सिलसिले में प्रेम पनप गया
बताया जा रहा है कि साहब रेवदर क्षेत्र में रहे हुए हैं। प्रेमिका भी इसी क्षेत्र में कहीं तैनात थी। काम के सिलसिले में साहब के दौरे होने से कर्मचारी के साथ बातें भी होने लगी। इसके बाद दोनों के बीच कब प्रेम अंकुरित हो गया, कह नहीं सकते।

नहाने आने का आमंत्रण भी दिया
इन दोनों के बीच मामला कितने आगे तक बढ़ गया था, इसका तो पता नहीं पर यह तय है कि बाथरूम की न्यूड तस्वीरें तक जरूर भेजी जा रही थी। साथ ही नहाने आने का आमंत्रण भी दिया जाता रहा। चैट्स के लिहाज से कई अंतरंग बातें शेयर होती गई।

साहब, जिलास्तरीय अधिकारी बन जाओगे
कुछ चैट्स में तो यह भी सामने आ रहा है कि प्रेमिका अपने प्रेमी को जिलास्तरीय अधिकारी के पद पर देखना चाह रही है। इसके लिए दोनों के बीच जो चैट्स हो रही है उसमें ये बता रही है कि जल्द ही लिस्ट आ जाएगी और आप बड़े ओहदे पर पहुंच जाएंगे (पद का नाम बताया जाता है)।

प्रेमिका को फजीवाड़ा करने की छूट
साहब अपनी प्रेमिका को फर्जीवाड़ा करने में भी पूरा सहयोग कर रहे हैं। यहां तक कि वे खुद ही फर्जीवाड़ा करने का बता रहे हैं। चैट्स में एक जगह कार्मिक की ओर से यह बताया गया कि वैक्सीन कैसे खत्म करनी है। आज कोई आ रहा है या कल कर सकते हैं। इस पर साहब का जवाब आया कागजों में भी कर सकते हैं।

संबंधित ख़बरें

लेटेस्ट

ख़ास ख़बरें