- महाकुंभ के लिए श्रीगंगानगर से विशेष ट्रेनों का संचालन होगा।
- जयपुर, सीकर, रींगस सहित कई प्रमुख स्टेशनों पर ठहराव रहेगा।

जयपुर: महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने महाकुंभ विशेष ट्रेनों (Mahakumbh Special Trains) की घोषणा की है। इनमें दो महत्वपूर्ण ट्रेनें जयपुर होकर गुजरेंगी, जिससे राजस्थान के श्रद्धालुओं को प्रयागराज और अन्य धार्मिक स्थलों तक आसानी से पहुंचने की सुविधा मिलेगी। ये ट्रेनें श्रीगंगानगर से बरौनी और कोलकाता के लिए चलाई जा रही हैं, जिनका ठहराव मार्ग में कई प्रमुख स्टेशनों पर रहेगा।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए ये विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं। जयपुर सहित सीकर, रींगस, अलवर और अन्य स्टेशनों से हजारों श्रद्धालु यात्रा करेंगे। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए एसी, स्लीपर और साधारण कोच की पर्याप्त व्यवस्था की है।
श्रीगंगानगर-बरौनी महाकुंभ स्पेशल ट्रेन (04723/04724)
प्रस्थान:
- श्रीगंगानगर से: 15 फरवरी 2025, शाम 3:35 बजे
- जयपुर पहुंचेगी: 16 फरवरी, सुबह 3:30 बजे
- बरौनी पहुंचेगी: 17 फरवरी, सुबह 9:00 बजे
वापसी:
- बरौनी से: 17 फरवरी, रात 11:00 बजे
- जयपुर पहुंचेगी: 19 फरवरी, रात 2:50 बजे
- श्रीगंगानगर पहुंचेगी: 19 फरवरी, दोपहर 2:30 बजे
स्टॉपेज:
यह ट्रेन जयपुर के अलावा सीकर, रींगस, बांदीकुई, भरतपुर, आगरा फोर्ट, टूंडला, प्रयागराज और पं. दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन पर रुकेगी।
श्रीगंगानगर-कोलकाता पैसेंजर सह पार्सल स्पेशल (04731/04732)
प्रस्थान:
- श्रीगंगानगर से: 19 और 26 फरवरी, रात 11:00 बजे
- जयपुर पहुंचेगी: अगले दिन शाम 4:00 बजे
- कोलकाता पहुंचेगी: 21 और 28 फरवरी, सुबह 8:50 बजे
वापसी:
- कोलकाता से: 23 फरवरी और 2 मार्च, सुबह 9:05 बजे
- जयपुर पहुंचेगी: अगले दिन रात 7:20 बजे
- श्रीगंगानगर पहुंचेगी: 25 फरवरी और 4 मार्च, सुबह 11:45 बजे
स्टॉपेज:
इस ट्रेन का ठहराव जयपुर, सीकर, रींगस, अलवर, मथुरा, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, धनबाद, आसनसोल समेत कई स्टेशनों पर रहेगा।