spot_img
दुनिया में जो बदलाव आप देखना चाहते हैं, वह खुद बनिए. - महात्मा गांधी
Homeराजस्थानप्रबंध निदेशक ने निर्माणाधीन RMSC के भवन का किया निरीक्षण

प्रबंध निदेशक ने निर्माणाधीन RMSC के भवन का किया निरीक्षण

जयपुर । राजस्थान मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन लिमिटेड की प्रबंध निदेशक श्रीमती नेहा गिरि ने गुरूवार को स्वास्थ्य भवन में निर्माणाधीन आरएमएससी के नये भवन में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखते हुए कार्य शीघ्र पूर्ण करने के भी निर्देश दिए। 

श्रीमती गिरि ने निर्माणाधीन इस नए भवन के सभी कमरों में जाकर वहां चल रहे कार्यों को देखा। उन्होंने सभाकक्ष को साउंडप्रूफ बनाने एवं सभी कमरों में बिजली, पानी एवं इंटरनेट आदि की फिटिंग गुणवत्तापूर्ण तरीके से करने के निर्देश दिए। उन्होंने इस भवन में आगजनी आदि की घटना से बचाव के लिए तैयार किए गए फायर फाइटनिंग सिस्टम के बारे में भी जानकारी ली। 

प्रबंध निदेशक ने कहा कि बाहर से आने वाले आगुंतकों के बैठने, पेयजल आदि की समुचित व्यवस्था हो। निरीक्षण के दौरान अधीक्षण अभियंता एवं संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे। 

संबंधित ख़बरें

लेटेस्ट

ख़ास ख़बरें