- माउंट आबू में गुजरात के एक प्रेमी जोड़े ने गुरु शिखर के जंगल में जहर खाकर जान दे दी।
- युवती की मौके पर मौत हो गई, जबकि युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

गुजरात से माउंट आबू आए एक प्रेमी जोड़े ने गुरु शिखर रोड के पास जंगल में जहर खाकर अपनी जान दे दी। युवक शादीशुदा था, जबकि युवती कुंवारी। पुलिस को सुसाइड नोट मिला है, जिसमें लिखा है कि यह उनका स्वेच्छा से लिया गया निर्णय था।
माउंट आबू थाने के थानाधिकारी प्रदीप डांगा ने बताया कि घटना 26 फरवरी की है। गुजरात के सुरेंद्र नगर कंकावती निवासी मनोज (28) पुत्र जयंती भाई और दाहोद जिले की निवासी नीता (27) पुत्री रतना भाई माउंट आबू घूमने आए थे। उन्होंने किराए पर एक्टिवा लेकर गुरु शिखर की ओर रुख किया। वहां जंगल के अंदर जाकर जहर खा लिया।

होटल से मिली सूचना पर हुई कार्रवाई
जहर खाने के बाद युवक ने होटल में कॉल कर स्थिति बताई। होटल के कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस जब गुरु शिखर रोड के पास शूटिंग प्वाइंट से करीब 2 किमी अंदर जंगल में पहुंची तो दोनों अचेत अवस्था में मिले। उन्हें तुरंत एंबुलेंस से ग्लोबल अस्पताल ले जाया गया।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा
डॉ. नवीन शर्मा, राजकीय चिकित्सालय के मेडिकल ऑफिसर ने बताया कि दोनों के पोस्टमार्टम में जहर की पुष्टि हुई। उनके शरीर में 56% जहर पाया गया, जिससे अनुमान है कि उन्होंने 2-4 गोलियां खाई होंगी। फॉरेंसिक जांच के लिए सैंपल भेज दिए गए हैं।
युवक के पास से बरामद सुसाइड नोट में लिखा था कि वे अपनी मर्जी से आत्महत्या कर रहे हैं और इस पर किसी का दबाव नहीं है। पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम कर परिवारों को सौंप दिया।