- नर्मदा नहर परियोजना की 39वीं उपसमिति बैठक 3 मार्च को माउंट आबू में होगी।
- गुजरात और राजस्थान के अधिकारी परियोजना के संचालन और रखरखाव पर चर्चा करेंगे।
माउंट आबू: नर्मदा नहर परियोजना की 39वीं उपसमिति बैठक 3 मार्च को माउंट आबू के होटल हिल्टन में आयोजित होगी। इसमें नर्मदा नियंत्रण प्राधिकरण के साथ गुजरात और राजस्थान के अधिकारी हिस्सा लेंगे। यह बैठक परियोजना के संचालन, रखरखाव और आगामी कार्यों पर चर्चा के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
वाटर रिसोर्स विभाग के एक्सईएन मनीष कुमार ने बताया कि नर्मदा नहर परियोजना राजस्थान के जालोर और बाड़मेर जिलों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। इससे इन जिलों की 2.46 लाख हेक्टेयर भूमि की सिंचाई होती है। साथ ही, यह दोनों जिलों को पीने का पानी भी उपलब्ध कराती है।
गुजरात की मुख्य नहर पर होगी चर्चा
बैठक में गुजरात में बनी 457 किलोमीटर लंबी मुख्य नहर पर चर्चा होगी। इसमें नहर के संचालन, रखरखाव, और निर्माण से जुड़े मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाएगा। जल संसाधन संभाग जोधपुर और नर्मदा नहर वृत्त सांचौर के अधिकारी भी इस बैठक में हिस्सा लेंगे।
