spot_img
दुनिया में जो बदलाव आप देखना चाहते हैं, वह खुद बनिए. - महात्मा गांधी
Homeराजस्थानपाली में महाकुंभ से लौट रही बस पलटी, 10 साल के बच्चे...

पाली में महाकुंभ से लौट रही बस पलटी, 10 साल के बच्चे का हाथ कटा, 30 घायल

  • पाली जिले के देसूरी क्षेत्र में मंगलवार रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ।
  • बस में कुल 46 यात्री सवार थे, जो सभी पाली जिले के कोसेलाव गांव के निवासी हैं।

राजस्थान के पाली जिले के देसूरी क्षेत्र में मंगलवार रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ। महाकुंभ (प्रयागराज, यूपी) से लौट रही श्रद्धालुओं से भरी एक बस अचानक पलट गई। इस दर्दनाक हादसे में 10 साल के मासूम का दाहिना हाथ कट गया, जबकि 30 अन्य यात्री घायल हो गए। घायलों में कई महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। गंभीर रूप से घायल दो बच्चों को इलाज के लिए राजसमंद रेफर किया गया है।

गहरी नींद में थे यात्री, अचानक हुआ हादसा

यह दुर्घटना रात करीब 12 बजे देसूरी की नाल के पास पंजाब मोड़ पर हुई। जैसे ही हादसे की खबर मिली, चारभुजा (राजसमंद) थाने की प्रभारी प्रीति रतनू अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचीं और बचाव कार्य शुरू कराया। प्राथमिक उपचार के लिए घायलों को देसूरी और चारभुजा के अस्पतालों में भर्ती कराया गया।

पुलिस के मुताबिक, बस में कुल 46 यात्री सवार थे, जो सभी पाली जिले के कोसेलाव गांव के निवासी हैं। ये परिवार वर्तमान में गुजरात के अहमदाबाद में रहते हैं और वहीं कारोबार करते हैं। हादसे के वक्त सभी यात्री गहरी नींद में थे, ऐसे में किसी को भी संभलने का मौका नहीं मिला। दुर्घटना स्थल उनके गांव से करीब 40 किलोमीटर पहले है, जहां पहले भी कई सड़क हादसे हो चुके हैं।

हादसे में 10 साल के मासूम का दाहिना हाथ कट गया, जबकि 27 अन्य यात्री घायल हो गए।

ब्रेक फेल होने की आशंका

हादसे में घायल यात्री आकाश बोराणा ने बताया कि बस में बैठे सभी लोग सो रहे थे। ढलान पर उतरते समय अचानक हादसा हो गया। दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनमें ओम (10) पुत्र अमित कुमार का दाहिना हाथ कट गया।

वहीं, बस यात्री चंपालाल ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया, “हम प्रयागराज से लौट रहे थे और रास्ते में सांवलिया सेठ के दर्शन करने रुके थे। इसके बाद हम अपने गांव जा रहे थे। हमने यह रास्ता इसलिए चुना क्योंकि मुख्य मार्ग की तुलना में यह कम व्यस्त था।

उन्होंने आगे कहा, “हमें पहले से ही लग रहा था कि बस में कुछ गड़बड़ है। ढलान पर उतरते समय गाड़ी से अजीब आवाजें आ रही थीं। ड्राइवर ब्रेक लगा रहा था, लेकिन बस रुक ही नहीं रही थी। हमने ड्राइवर से पूछा भी कि क्या हुआ, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। अचानक बस बेकाबू होकर पलट गई।”

हादसे में घायल लोगों की सूची

क्रम संख्यानामउम्र (साल)
1आशिका15
2तमन्ना22
3कन्या60
4मथुरा55
5पार्वती50
6संगीता25
7विवेक1
8अमित47
9भावेश21
10प्राची17
11पानी बेन60
12जिहान5
13भोमाजी82
14विजय19
15फाल्गुनी19
16निमित11
17मूली बेन32
18विमला45
19नीलम20
20राजू54
21काजल18
22पूजा29
23सुरेश26
24दाकु बेन85
25निशा23
26दामिनी बेन30
27आकाश26
28मनीष39
29रोहन13
30ज्योति34

इस मोड़ पर पहले भी हो चुके हैं हादसे

जहां यह हादसा हुआ, वहां सड़क दुर्घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं। 8 दिसंबर 2023 को भी इसी स्थान पर एक स्कूल बस पलट गई थी, जिसमें तीन छात्राओं की मौत हो गई थी। उस समय बस पिकनिक पर जा रही थी। हादसे के बाद उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने घटनास्थल का दौरा किया था और सुरक्षा इंतजामों पर चर्चा की थी।

प्रशासन ने दिए जांच के आदेश

इस गंभीर हादसे के बाद प्रशासन ने दुर्घटना की जांच के आदेश दिए हैं। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि हादसे की असली वजह ब्रेक फेल होना था या फिर बस में कोई अन्य तकनीकी खराबी थी।

संबंधित ख़बरें

लेटेस्ट

ख़ास ख़बरें