- कंगना रनोट ने हिमाचल के मंडी में आयोजित जनसभा में कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी केवल एक साधारण मनुष्य नहीं हैं, बल्कि अवतार हैं।
- उन्होंने बताया कि 2014 से पहले देश में नेताओं द्वारा भ्रष्टाचार और स्वार्थ की राजनीति चल रही थी, जिससे देश की हालत बर्बाद हो रही थी।

हिमाचल के मंडी में आयोजित एक जनसभा में बीजेपी सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनोट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सामान्य इंसान नहीं हैं, बल्कि अवतार हैं। उन्होंने बताया कि 2014 से पहले देश के हालत बहुत खराब थीं – हर जगह नेता अपना स्वार्थ दिखा रहे थे, जिससे देश की हालत बिगड़ रही थी। मोदी के आने के बाद बदलते हालात में विकास की नई किरण चमक उठी है।
राजनीति में बदलाव और कंगना की सोच
कंगना ने कहा कि पहले नेता जनता को लेकर बस राजनीति करते थे, लेकिन मोदी आए और देश में साफ बदलाव देखा गया। अब उन्हें इस बात पर गर्व है कि मोदी का नेतृत्व आने से विकास की राह खुल गई है। कंगना ने यह भी बताया कि वह अब राजनीति में अपना योगदान देना चाहती हैं, ताकि देश और मजबूत बने।
मोदी को लेकर पहले के बयान
कंगना ने पहले भी मोदी की तारीफ में कहा था कि वे भगवान राम के अवतार हैं। जनवरी 2024 में उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था कि मोदी में रामचंद्र भगवान का अंश दिखता है, और सितंबर 2023 में भी उनके जन्मदिन पर मोदी की तुलना भगवान राम से की थी।
यह सीधा-सादा बयान दिखाता है कि कंगना रनोट अब राजनीति के प्रति कितनी गंभीर हैं और मोदी के नेतृत्व में देश में कैसे बदलाव आया है।