spot_img
दुनिया में जो बदलाव आप देखना चाहते हैं, वह खुद बनिए. - महात्मा गांधी
Homeराजस्थानखेलते समय 100 फीट गहरे कुएं में गिरा मासूम, रेस्क्यू टीम ने...

खेलते समय 100 फीट गहरे कुएं में गिरा मासूम, रेस्क्यू टीम ने 4 घंटे बाद बाहर निकाला, नहीं बच सकी जान

  • खेलते समय 100 फीट गहरे कुएं में गिरा बच्चा, 4 घंटे बाद निकाला गया।
  • रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने के बाद भी बच्चे की जान नहीं बची, गांव में शोक।
Rajasthan boy fell in well, 5 year old boy well accident, Sirohi child fell in well, Rajasthan accident news, child rescue operation, Rajasthan latest news

राजस्थान के सिरोही जिले में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। खेलते समय 100 फीट गहरे कुएं में गिरने से पांच साल के बच्चे (Rajasthan boy fell in well) की मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय प्रशासन और बचाव दल ने बच्चे को बाहर निकालने की पूरी कोशिश की, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।

खेलते-खेलते कुएं में गिरा बच्चा

घटना सिरोही जिले के डेरना गांव की है, जहां गुरुवार शाम को पांच वर्षीय रवि घर के बाहर खेल रहा था। खेलते-खेलते वह संतुलन खो बैठा और सीधे गहरे कुएं में जा गिरा। जब वह काफी देर तक दिखाई नहीं दिया तो परिजनों ने उसे तलाशना शुरू किया। घरवालों ने कुएं में झांककर देखा तो उनके होश उड़ गए – रवि गहरे कुएं में गिर चुका था।

बचाव दल ने की कोशिश, लेकिन नहीं बची जान

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचा। आबूरोड सदर थानाधिकारी दर्शन सिंह ने बताया कि गांव थाने से करीब 12 किलोमीटर दूर स्थित है, जिससे बचाव अभियान में समय लग गया। करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद बच्चे को बाहर निकाला गया और तुरंत अस्पताल ले जाया गया। लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

शव परिजनों को सौंपा, गांव में मातम

पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद बच्चे का शव परिजनों को सौंप दिया गया। इस दर्दनाक हादसे के बाद गांव में शोक की लहर है। ग्रामीणों ने प्रशासन से खुले कुओं को ढकने और इस तरह की घटनाओं से बचाव के लिए कदम उठाने की मांग की है।

संबंधित ख़बरें

लेटेस्ट

ख़ास ख़बरें