- सिरोही में 21 करोड़ से पुलिया चौड़ीकरण होगा।
- जिले में खाद्य पदार्थों की जांच के लिए नई लैब बनेगी।

राजस्थान सरकार ने 2025-26 का बजट पेश करते हुए सिरोही जिले को विकास के कई महत्वपूर्ण तोहफे दिए हैं। जिले में 21 करोड़ रुपए की लागत से कृष्णगंज सियाकरा पुलिया का चौड़ीकरण होगा और सिरोही में खाद्य प्रयोगशाला की स्थापना की जाएगी।
सिरोही को मिलीं ये प्रमुख घोषणाएं
- 21 करोड़ रुपए की लागत से कृष्णगंज सियाकरा पुलिया और 18 करोड़ रुपए से वागसीन वाण-कैलाश नगर सड़क का चौड़ीकरण।
- 18.68 करोड़ रुपए से शहरी जल योजना के पुनर्गठन की शुरुआत।
- धार्मिक स्थलों के विकास के लिए सारणेश्वरजी और चामुंडा माता मंदिर में आधारभूत संरचना कार्य।
- पर्यटकों के लिए सिरोही हवाई पट्टी के उन्नयन की योजना।
- जिले में खाद्य पदार्थों की शुद्धता सुनिश्चित करने के लिए खाद्य प्रयोगशाला की स्थापना।
- पॉलिटेक्निक कॉलेज सिरोही में सिविल ब्रांच और रेवदर महाविद्यालय में नए संकाय।
बजट पर प्रतिक्रिया: कौन क्या कहता है?
भाजपा जिला उपाध्यक्ष नारायण देवासी ने बजट को “जनकल्याणकारी” बताते हुए कहा कि इसमें हर वर्ग, खासकर किसानों और पशुपालकों का ध्यान रखा गया है।
वहीं, कांग्रेस के पूर्व विधायक संयम लोढ़ा ने इसे “दिशाहीन और लक्ष्यहीन” करार देते हुए कहा कि इसमें उद्योगों और संविदाकर्मियों के लिए कोई ठोस योजना नहीं है।
भविष्य के लिए उम्मीदें और चुनौतियां
बजट में विकास योजनाओं का जिक्र तो है, लेकिन इसे लेकर अलग-अलग विचार सामने आए हैं। राज्य सरकार का दावा है कि यह बजट प्रदेश को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा।