spot_img
दुनिया में जो बदलाव आप देखना चाहते हैं, वह खुद बनिए. - महात्मा गांधी
Homeराजस्थानराजस्थान CET ग्रेजुएशन रिजल्ट आज हो सकता है जारी, लाखों परीक्षार्थियों का...

राजस्थान CET ग्रेजुएशन रिजल्ट आज हो सकता है जारी, लाखों परीक्षार्थियों का इंतजार होगा खत्म

  • राजस्थान सीईटी परीक्षा 2024 का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होगा।
  • स्नातक स्तर की परीक्षा 27 और 28 सितंबर 2024 को आयोजित की गई थी।
Rajasthan Staff Selection Board, CET Results, Common Eligibility Test,

जयपुर: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने समान पात्रता परीक्षा (CET) के परिणाम को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने बताया कि CET स्नातक स्तर का परिणाम बुधवार को जारी किया जाएगा।

बोर्ड ने पिछले साल स्नातक और सीनियर सेकेंडरी स्तर की CET का आयोजन किया था। लाखों परीक्षार्थियों ने इन परीक्षाओं में भाग लिया। सफल अभ्यर्थी कई प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आवेदन कर सकेंगे। बोर्ड की इस घोषणा के बाद लाखों परीक्षार्थियों को राहत मिलेगी, जो अपने भविष्य की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे हैं।

सीईटी स्नातक का रिजल्ट तैयार

बोर्ड अध्यक्ष आलोक राज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर जानकारी साझा की कि स्नातक स्तर के CET का परिणाम बोर्ड के समक्ष रखा जाएगा और इसे बुधवार या गुरुवार को जारी कर दिया जाएगा।

पात्रता अवधि में बदलाव

बता दें कि राजस्थान में समान पात्रता परीक्षा ग्रेजुएशन और सेकेंडरी लेवल के लिए साल में एक बार पात्रता परीक्षा का आयोजन किया जाता है। इसके बाद परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों की वैलिडिटी 1 साल की होती थी। जिसे राजस्थान सरकार की कैबिनेट बैठक में 3 साल तक बढ़ाने का फैसला किया गया है। हालांकि यह फैसला मौजूदा परीक्षा पर लागू नहीं होगा। ऐसे में भविष्य में होने वाली सामान पात्रता परीक्षा में पास अभ्यर्थियों की वैलिडिटी 3 साल की होगी।

परीक्षार्थी लंबे समय से कर रहे इंतजार

स्नातक स्तर की CET परीक्षा 27 और 28 सितंबर 2024 को हुई थी, जबकि सीनियर सेकेंडरी स्तर की परीक्षा 22 से 24 अक्टूबर 2024 के बीच आयोजित की गई थी। परीक्षार्थी पिछले साढ़े तीन महीनों से परिणाम का इंतजार कर रहे हैं।

उत्तीर्णता के लिए आवश्यक अंक

CET में पास होने के लिए न्यूनतम 40% अंक लाना अनिवार्य है। अनुसूचित जाति और जनजाति के उम्मीदवारों को इस मापदंड में 5% की छूट दी गई है।

श्रेणीन्यूनतम अंकप्रतिशत
सामान्य12040%
OBC12040%
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)12040%
अनुसूचित जाति (SC)10535%
अनुसूचित जनजाति (ST)10535%

सीनियर सेकेंडरी का रिजल्ट इस महीने के अंत तक

सीनियर सेकेंडरी स्तर की परीक्षा का परिणाम अभी लंबित है। अध्यक्ष ने पहले ही स्पष्ट किया था कि इस परीक्षा का रिजल्ट फरवरी के अंत तक जारी किया जाएगा।

सीईटी ग्रेजुएशन लेवल की भर्तियां

विभागपदनाम
गृह रक्षा विभागप्लाटून कमांडर
जल संसाधन विभागजिलेदार और पटवारी
कोष एवं लेखा विभागकनिष्ठ लेखाकार
राजस्व मंडलतहसील राजस्व लेखाकार
महिला अधिकारितापर्यवेक्षक
समेकित बाल विकास सेवाएंपर्यवेक्षक
कारागार विभागउप जेलर
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभागछात्रावास अधीक्षक ग्रेड II
राजस्व मंडलपटवारी
राजस्थान पंचायती राजग्राम विकास अधिकारी
राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्डकनिष्ठ लेखाकार

सीईटी सीनियर सेकेंडरी लेवल की भर्तियां

विभागपदनाम
राजस्थान वन अधीनस्थ सेवावनपाल
राजस्थान अल्पसंख्यक मामला अधीनस्थ सेवाछात्रावास अधीक्षक
राजस्थान सचिवालय लिपिक वर्गीय सेवालिपिक ग्रेड II
राजस्थान अधीनस्थ कार्यालय लिपिक वर्गीय सेवाकनिष्ठ सहायक
आरपीएससी कार्यालय लिपिक वर्गीय सेवालिपिक ग्रेड II
राजस्थान आबकारी अधीनस्थ सेवाजमादार ग्रेड II
राजस्थान पुलिस अधीनस्थ सेवाकांस्टेबल
राजस्थान पंचायती राजकनिष्ठ सहायक
राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्डकनिष्ठ सहायक
राजस्थान कृषि उपज मंडी सेवाकनिष्ठ सहायक
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कर्मचारी सेवा विनियमलिपिक ग्रेड II
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड कर्मचारी सेवा नियम एवं विनियमकनिष्ठ सहायक

RSMSSB ने सीईटी ग्रेजुएशन लेवल परीक्षा की आधिकारिक Answer Key भी जारी की थी, जिससे अभ्यर्थियों को अपने अंकों की गणना करने में मदद मिली। Answer Key को डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा-

  1. आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  2. Answer Key लिंक पर क्लिक करें।
  3. PDF फाइल डाउनलोड करें और अपने उत्तरों से मिलाएं।
Disclaimer: यह जानकारी विभिन्न सूत्रों पर आधारित है। सभी इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विस्तृत जानकारी प्राप्त करें।
संबंधित ख़बरें

लेटेस्ट

ख़ास ख़बरें