spot_img
दुनिया में जो बदलाव आप देखना चाहते हैं, वह खुद बनिए. - महात्मा गांधी
Homeराजस्थानसीएम भजनलाल शर्मा को फिर मिली जान से मारने की धमकी, बीकानेर...

सीएम भजनलाल शर्मा को फिर मिली जान से मारने की धमकी, बीकानेर जेल से आया कॉल

  • राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को फिर मिली जान से मारने की धमकी, इस बार बीकानेर जेल से किया गया फोन कॉल।
  • सीएम बनने के बाद 4 बार आ चुके हैं जेल से धमकी भरे कॉल।
Rajasthan Cabinet Meeting, Bhajanlal Sharma,

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। बीकानेर सेंट्रल जेल से किए गए धमकी भरे कॉल के बाद प्रशासन सतर्क हो गया है। जेल में सर्च ऑपरेशन जारी है, वहीं पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। बताया जा रहा है कि सीएम और डिप्टी सीएम को मिल रही लगातार धमकियों से पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है।

जेल प्रशासन में फेरबदल की हो सकती है मंशा

सूत्रों के मुताबिक, जेल में बंद आरोपी ने धमकी देने का कदम इसलिए उठाया हो सकता है ताकि जेल प्रशासन में बदलाव किया जाए। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि सख्ती बरतने वाले अधिकारियों को हटाने के लिए यह साजिश रची गई हो।

पहले भी मिल चुकी हैं जेल से धमकियां

1️⃣ फरवरी 2025: दौसा जेल से कॉल कर सीएम को धमकी दी गई थी।
2️⃣ जुलाई 2024: श्यालवास जेल से कॉल कर धमकाया गया, मामले में मोबाइल बरामद और एक व्यक्ति गिरफ्तार हुआ था।
3️⃣ जनवरी 2024: जयपुर सेंट्रल जेल से एक बंदी ने सीएम को गोली मारने की धमकी दी थी, जिसके बाद जेल में छानबीन हुई थी।

जेल में बंदियों के पास से मिले मोबाइल, सुरक्षा पर सवाल

बीकानेर जेल में धमकी भरे कॉल के बाद संदिग्ध कैदियों से पूछताछ जारी है। छानबीन में जेल के अंदर कुछ कैदियों के पास से मोबाइल भी बरामद किए गए हैं, जिससे जेल प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं।

पहले भी सस्पेंड हो चुके हैं जेल अधिकारी

जुलाई 2024 में जब श्यालवास जेल से सीएम को धमकी दी गई थी, तब कार्यवाहक जेल अधीक्षक कैलाश दरोगा, जेलर बिहारी लाल और मुख्य प्रहरी अवधेश कुमार को सस्पेंड कर दिया गया था। बीकानेर जेल मामले में भी कड़ी कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।

डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा को भी मिली धमकी

राजस्थान के डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा को भी कल (27 मार्च) धमकी देने वाले आरोपी विक्रम ने अपनी मंशा का खुलासा किया। उसने बताया कि जेल में उस पर 3 लाख रुपये का कर्ज हो गया था, जिसे वह चुका नहीं सकता था। उसे उम्मीद थी कि अगर वह धमकी भरा कॉल करेगा तो पुलिस उसे दूसरी जेल में शिफ्ट कर देगी, जिससे वह कर्जदारों से बच सके।

पुलिस जांच में जुटी, जेल सुरक्षा पर फिर सवाल

पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि कैदी के पास मोबाइल कैसे पहुंचा और धमकी देने के पीछे असली मकसद क्या था। पिछले कुछ महीनों में राजस्थान की जेलों से लगातार आ रही धमकी भरी कॉलों ने जेल प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

संबंधित ख़बरें

लेटेस्ट

ख़ास ख़बरें