- मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा के वाहनों के प्रदूषण प्रमाण पत्र अवधिपार हो चुके थे।
- फर्स्ट राजस्थान डिजिटल की खबर के तत्काल प्रभाव से पीयूसी का नवीनीकरण किया गया।
गणपतसिंह मांडोली और गौरव मित्तल की खबर

प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा समेत कई मंत्रियों व विधायकों के वाहनों के प्रदूषण प्रमाण पत्र अवधिपार होने से जुडी फर्स्ट राजस्थान डिजिटल में प्रकाशित खबर का तत्काल असर हुआ है।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उप मुख्यमंत्री और सड़क व परिवहन विभाग के मंत्री प्रेमचंद बैरवा के वाहनों के प्रदूषण प्रमाण पत्र का नवीनीकरण करवाया गया हैं।
सीएम भजनलाल शर्मा के सरकारी वाहन पर एक नजर

खबर प्रकाशित होने से पूर्व वाहन का पीयूसी अवधिपार

खबर प्रकाशित होने के बाद वाहन का पीयूसी रिन्यूअल

डिप्टी सीएम की गाड़ी का पीयूसी भी हुआ रिन्यू
प्रदेश के डिप्टी सीएम और परिवहन विभाग के मुखिया प्रेमचंद बैरवा का सरकारी वाहन जिसका रजिस्ट्रेशन संख्या आरजे-14-यूके-3651 हैं। वाहन का प्रदूषण प्रमाण पत्र 03 अप्रैल 2025 को अवधिपार हो चुका था। खबर प्रकाशित होने के बाद उनकी गाड़ी रजिस्ट्रेशन संख्या आरजे-14-यूके-3651 का पीयूसी रिन्यू करवा दिया गया। अब उनके वाहन के पीयूसी नवीनीकरण होने के बाद अब 16 अप्रैल 2026 तक मान्य हैं।

तीन दिन पहले फर्स्ट राजस्थान ने उठाया था मुद्दा
तीन दिन पहले (16 अप्रैल) फर्स्ट राजस्थान ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा के सरकारी वाहनों के प्रदूषण प्रमाण पत्र अवधिपार होने का मुद्दा उठाया था। मुख्यमंत्री का वाहन 28 मई 2024 से और डिप्टी सीएम का वाहन 3 अप्रैल 2025 से बिना वैध पीयूसी के चल रहा था। यह मामला सरकार के पर्यावरण संरक्षण और नियम पालन के दावों पर गंभीर सवाल खड़ा करता है। खबर का प्रभाव हुआ और अब दोनों वाहनों के पीयूसी नवीनीकरण कर दिए गए हैं।
पूरी खबर पढ़ें- सीएम-डिप्टी सीएम काफिले की गाड़ियां कर रहीं वायु प्रदूषण! पीयूसी एक्सपायर लेकिन रिन्यू नहीं करवाया; कई मंत्रियों का भी यही हाल!