- नाकाबंदी में बड़ी कार्रवाई: सिरोही जिले के पिंडवाड़ा में पुलिस ने 87 किलो अवैध डोडा पोस्त जब्त किया।
- तस्करों की गिरफ्तारी: पुलिस ने मौके से दो तस्करों को हिरासत में लिया, जो बालोतरा जिले के निवासी हैं।
- एस्कॉर्टिंग कार भी जब्त: एक कार में डोडा पोस्त था, जबकि दूसरी कार उसे सुरक्षा देने के लिए आगे चल रही थी।

सिरोही जिले के पिंडवाड़ा में पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 87 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद किया है। उदयपुर-पालनपुर फोरलेन पर मोरस पुलिस चौकी के पास नाकाबंदी के दौरान यह खेप पकड़ी गई। इस मामले में दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि ड्रग्स से भरी कार के साथ-साथ एस्कॉर्टिंग कर रही दूसरी कार को भी जब्त कर लिया गया है।
ऐसे पकड़े गए तस्कर
डीएसटी टीम प्रभारी अमराराम और सब इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम नाकाबंदी कर रही थी। इसी दौरान उदयपुर की तरफ से दो संदिग्ध कारें आती हुई नजर आईं। पुलिस ने जब इन्हें रोककर जांच की, तो एक कार में भारी मात्रा में डोडा पोस्त भरा मिला। दूसरी कार एस्कॉर्टिंग करने के लिए आगे चल रही थी ताकि मुख्य वाहन को किसी भी खतरे से बचाया जा सके।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान
पुलिस ने तस्करी में संलिप्त दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनकी पहचान जोगाराम (37) पुत्र कानाराम रेबारी, निवासी हरमालपुरा पाडोली और कालूराम (37) पुत्र बालूराम रेवारी, निवासी रैकों की ढाणी के रूप में हुई। दोनों आरोपी बालोतरा जिले के रहने वाले हैं और लंबे समय से नशे की तस्करी में सक्रिय बताए जा रहे हैं।
पूछताछ में हो सकते हैं बड़े खुलासे
पुलिस अब गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ कर रही है ताकि इस रैकेट के अन्य सदस्यों तक पहुंचा जा सके। संभावना जताई जा रही है कि इस नेटवर्क से जुड़े और भी लोग सामने आ सकते हैं। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और जल्द ही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी हो सकती है।