spot_img
दुनिया में जो बदलाव आप देखना चाहते हैं, वह खुद बनिए. - महात्मा गांधी
Homeराजस्थानपाली में राज्यपाल के हेलिकॉप्टर में हुआ धमाका, टेकऑफ के दौरान आई...

पाली में राज्यपाल के हेलिकॉप्टर में हुआ धमाका, टेकऑफ के दौरान आई तकनीकी खामी, पायलट और क्रू मेंबर ही मौजूद थे

  • शनिवार को दोपहर 2.43 बजे राज्यपाल पाली दौरे पर पहुंचे। हेलिकॉप्टर ने 4 बजे जयपुर के लिए उड़ान भरी।
  • उड़ान के दौरान 25 फीट की ऊंचाई पर धमाका और धुआं। पायलट ने तुरंत हेलिकॉप्टर को नीचे उतारा।
Rajasthan Governor Helicopter Incident

पाली: राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े के हेलिकॉप्टर में टेकऑफ के दौरान धमाका हुआ और पिछले हिस्से से धुआं उठने लगा। पायलट ने तुरंत सूझबूझ दिखाते हुए हेलिकॉप्टर को सुरक्षित नीचे उतार दिया। राहत की बात यह है कि हादसे के समय राज्यपाल हेलिकॉप्टर में मौजूद नहीं थे।

तकनीकी जांच के आदेश, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

घटना के बाद हेलिकॉप्टर की तकनीकी जांच शुरू कर दी गई है। राज्यपाल की सुरक्षा को लेकर सभी एजेंसियां अलर्ट पर हैं। एहतियात के तौर पर हेलिकॉप्टर को पाली के सर्किट हाउस के पास गर्ल्स कॉलेज ग्राउंड में खड़ा किया गया है। रविवार सुबह तकनीकी टीम इसकी गहन जांच करेगी।

राज्यपाल के रवाना होने के बाद हुआ हादसा

राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े शनिवार दोपहर करीब 2:43 बजे दो दिवसीय दौरे पर पाली पहुंचे थे। हेलिकॉप्टर से उतरने के बाद वे कार से सोनाणा खेतलाजी जूनी धाम में आयोजित मेले के लिए रवाना हो गए। राज्यपाल के जाने के बाद क्रू मेंबर हेलिकॉप्टर को वापस जयपुर ले जाने की तैयारी कर रहे थे।

25 फीट की ऊंचाई पर थी चॉपर

जानकारी के मुताबिक शनिवार दोपहर करीब 4 बजे क्रू मेंबर हेलिकॉप्टर को जयपुर ले जा रहे थे। उड़ान भरते ही हेलिकॉप्टर करीब 25 फीट ऊपर उठा था कि अचानक हल्का धमाका हुआ और धुआं निकलने लगा। पायलट ने स्थिति को भांपते हुए तुरंत हेलिकॉप्टर को नीचे उतार दिया।

धमाके की सूचना मिलते ही तकनीकी टीम मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी। प्राथमिक जांच में तकनीकी खामी का अंदेशा जताया जा रहा है। सुरक्षा एजेंसियां इस घटना को गंभीरता से लेते हुए हर पहलू की जांच कर रही हैं।

संबंधित ख़बरें

लेटेस्ट

ख़ास ख़बरें