
- राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने राज्य में 25,000 नई भर्तियों और स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए कई बड़ी घोषणाएं कीं।
- “मां योजना” का बजट ₹3,200 करोड़ कर दिया गया है, और मेडिकल कॉलेजों के विकास के लिए ₹16,276 करोड़ का प्रावधान किया गया है।

राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने विधानसभा में स्वास्थ्य विभाग के विस्तार और सुधार के लिए अहम घोषणाएं कीं। उन्होंने बताया कि अब तक 25,000 पदों पर भर्तियां पूरी हो चुकी हैं, जबकि 26,501 पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी है। साथ ही, 129 एफआरयू (फर्स्ट रेफरल यूनिट) को सक्रिय किया गया है।
“मां योजना” का बजट बढ़ाकर ₹3,200 करोड़
राज्य सरकार ने गरीबों को मुफ्त इलाज उपलब्ध कराने के लिए “मां योजना” का बजट ₹3,200 करोड़ कर दिया है। मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के लिए ₹2,111 करोड़ का प्रावधान किया गया है। 11,655 स्वास्थ्य केंद्रों को ‘आयुष्मान आरोग्य मंदिर’ का दर्जा देकर बेहतर सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं।
मेडिकल शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा निवेश
राजस्थान सरकार ने मेडिकल कॉलेजों के विस्तार और नए संस्थानों के विकास के लिए ₹16,276 करोड़ के निवेश की घोषणा की है। राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज (RUHS) को एम्स की तर्ज पर राजस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (RIMS) में बदला जाएगा, जिसके लिए ₹700 करोड़ का बजट निर्धारित किया गया है।
SMS अस्पताल में 4,000 बेड और सुपर स्पेशियलिटी का विस्तार
जयपुर के एसएमएस अस्पताल में 4,000 नए बेड की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। ट्रॉमा सेंटर और सुपर स्पेशियलिटी विभागों का विस्तार भी किया जाएगा। “मा योजना” के तहत प्रतिदिन 8,200 मरीजों का इलाज किया जा रहा है, जिससे लाखों जरूरतमंद लोगों को राहत मिल रही है।