spot_img
दुनिया में जो बदलाव आप देखना चाहते हैं, वह खुद बनिए. - महात्मा गांधी
Homeराजस्थानराजस्थान के गौरवशाली इतिहास पर विशेष टॉक: 'इतिहास री बातां'

राजस्थान के गौरवशाली इतिहास पर विशेष टॉक: ‘इतिहास री बातां’

जयपुर के मानसरोवर स्थित तक्षिला ऑडिटोरियम में चळकोई फाउण्डेशन की आरे से ‘इतिहास री बातां’ शीर्षक से एक विशेष हिस्ट्री टॉक का आयोजन रविवार सुबह साढ़े नौ बजे से किया जाएगा। यह आयोजन कर्नल जेम्स टॉड द्वारा लिखित राजस्थान के इतिहास पर केंद्रित रहेगा।

इस कार्यक्रम में राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग, जयपुर के जिला कलक्टर एवं आईएएस अधिकारी डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी, प्रसिद्ध इतिहासकार डॉ. रीमा हूजा, और ख्यातनाम इतिहासविद राजवीर सिंह चळकोई विशेष अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।

चळकोई फाउंडेशन के प्रवक्ता लोकेन्द्रसिंह किलाणौत ने बताया कि यह कार्यक्रम कर्नल जेम्स टॉड की जयंती के उपलक्ष्य में और आगामी राजस्थान दिवस को ध्यान में रखते हुए आयोजित किया जा रहा है। फाउंडेशन का उद्देश्य राजस्थान के गौरवशाली इतिहास और उसकी विरासत को नई पीढ़ी तक पहुंचाना है।

कार्यक्रम में इतिहास के शोधार्थियों, स्कॉलर्स और विद्यार्थियों की भागीदारी रहेगी। किलाणौत ने आगे बताया कि मुख्य अतिथि जोगेश्वर गर्ग और डॉ. जितेन्द्र सोनी, जो दोनों ही लेखक और कवि भी हैं, अपनी विचारधारा और अनुभव साझा करेंगे। साथ ही, इतिहासकार डॉ. रीमा हूजा की उपस्थिति इस आयोजन को और अधिक गरिमामय बनाएगी।

वहीं, इतिहास को एक अनूठे दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने के लिए प्रसिद्ध राजवीर सिंह चळकोई, कर्नल जेम्स टॉड के लेखन पर अपनी गहरी और विशिष्ट दृष्टि साझा करेंगे।

यह आयोजन न केवल राजस्थान के इतिहास प्रेमियों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर होगा, बल्कि युवा पीढ़ी को भी अपनी ऐतिहासिक धरोहर से जोड़ने का प्रयास करेगा।

संबंधित ख़बरें

लेटेस्ट

ख़ास ख़बरें