- राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने पटवारी भर्ती 2025 के लिए संशोधित विज्ञप्ति जारी की है।
- कुल वैकेंसी 2020 से बढ़ाकर अब 3705 कर दी गई है।
- नए अभ्यर्थी 23 जून से 29 जून 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
- पहले से आवेदन कर चुके अभ्यर्थी 30 जून से 6 जुलाई तक आवेदन में संशोधन कर सकेंगे।

राजस्थान में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर ने पटवारी भर्ती परीक्षा 2025 के लिए संशोधित विज्ञापन जारी कर दिया है। इसमें सबसे अहम बात ये है कि अब वैकेंसी की संख्या बढ़ा दी गई है। पहले जहां 2020 पदों पर भर्ती होनी थी, अब ये संख्या बढ़कर 3705 हो गई है। यानी कुल 1685 पदों की बढ़ोतरी की गई है।
यही नहीं, जिन कैंडिडेट्स ने पहले आवेदन नहीं किया था, उनके लिए एक बार फिर आवेदन का मौका खुल गया है। अब 23 जून से 29 जून 2025 तक इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन फॉर्म भर सकेंगे।
पोर्टल दोबारा खुलेगा, आवेदन की नई तारीखें
जिन अभ्यर्थियों ने पहले ही आवेदन किया है, वो चाहें तो 30 जून से 6 जुलाई 2025 तक अपने आवेदन में जरूरी बदलाव कर सकते हैं। वहीं अगर कोई कैंडिडेट अपना आवेदन वापस लेना चाहता है, तो उसके लिए विंडो 7 जुलाई से 9 जुलाई 2025 तक खुली रहेगी।
ये जानकारी खुद बोर्ड के चेयरमैन आलोक राज ने साझा की है। उन्होंने साफ किया है कि परीक्षा की तिथि में कोई बदलाव नहीं होगा। पटवारी भर्ती परीक्षा अब 17 अगस्त 2025 को ही आयोजित होगी।
पहले परीक्षा टली थी, अब नए सिरे से तैयारी
गौर करने वाली बात ये है कि पहले ये परीक्षा 11 मई 2025 को होनी थी, लेकिन अचानक परीक्षा टाल दी गई थी। उस वक्त वजह साफ नहीं बताई गई थी, लेकिन अब साफ हो गया है कि वैकेंसी में बढ़ोतरी और आवेदन प्रक्रिया को दोबारा खोलने की वजह से परीक्षा को स्थगित किया गया था।
बोर्ड ने बताया कि फरवरी–मार्च में जब पहली बार आवेदन मांगे गए थे, तब कुल 6 लाख 43 हजार 639 युवाओं ने फॉर्म भरे थे। अब इस संख्या में और इजाफा होने की उम्मीद है।
कौन कर सकता है आवेदन?
भर्ती में हिस्सा लेने के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए। यह आयुसीमा 1 जनवरी 2026 की गणना के आधार पर तय होगी।
शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो कैंडिडेट के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी जरूरी है। साथ ही, कंप्यूटर नॉलेज के लिए निम्न में से कोई एक योग्यता अनिवार्य है—NIELIT O लेवल, COPA, कंप्यूटर साइंस में डिग्री/डिप्लोमा, कंप्यूटर एप्लिकेशन, RS-CIT या इंजीनियरिंग डिग्री।
साथ ही जिन अभ्यर्थियों ने CET स्नातक स्तर की पात्रता परीक्षा पास की है, वे भी इस भर्ती के लिए पात्र होंगे।
परीक्षा का पैटर्न और मार्किंग स्कीम
पटवारी भर्ती परीक्षा 3 घंटे की होगी और इसमें कुल 150 प्रश्न होंगे। पेपर 300 अंकों का होगा। हर सवाल दो अंक का रहेगा। हालांकि, निगेटिव मार्किंग का सिस्टम भी रहेगा—गलत उत्तर देने पर एक तिहाई अंक काटे जाएंगे।
चयन केवल लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। इंटरव्यू या अन्य किसी चरण की जरूरत नहीं होगी।