- जालौर पुलिस ने REET परीक्षा 2025 के दौरान नकल करवाने की कोशिश कर रहे दो संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार किया।
- दोनों बिना आईडी होटल में ठहरे थे और चार परीक्षार्थियों को नकल करवाने की योजना बना रहे थे।

राजस्थान में गुरुवार और शुक्रवार को REET परीक्षा 2025 आयोजित की गई। इस दौरान जालौर जिले से पुलिस ने दो संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार किया, जो परीक्षा में नकल करवाने की कोशिश कर रहे थे।
जालौर पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद यादव के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में गणेशाराम और भीखाराम नाम के आरोपियों को हिरासत में लिया गया। ये दोनों बिना आईडी होटल में ठहरे थे। पुलिस ने उनके पास से 1 लाख रुपये नकद और चार मोबाइल फोन बरामद किए।
बिना आईडी होटल में रुके थे आरोपी
पुलिस को सूचना मिली थी कि होटल में बिना आईडी के दो लोग रुके हैं। जांच में पता चला कि ये दोनों परीक्षा में नकल करवाने की योजना बना रहे थे। होटल में दबिश देकर पुलिस ने इन्हें सुबह 7 बजे गिरफ्तार कर लिया।
चार परीक्षार्थियों के साथ थे आरोपी
जांच में यह भी सामने आया कि आरोपियों के साथ चार परीक्षार्थी थे। इनमें दो भीखाराम के बेटे और बेटी थे, जबकि अन्य दो रिश्ते में भांजा और भांजी लगते हैं। ये सभी गुरुवार को दूसरी पारी में परीक्षा देने आए थे।
नकल के लिए सेंटर से संपर्क की कोशिश
पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने परीक्षा सेंटर से संपर्क कर नकल करवाने की योजना बनाई थी। हालांकि, चारों परीक्षार्थियों की संलिप्तता अभी तक साबित नहीं हुई है।
सख्त सुरक्षा के निर्देश
जोधपुर रेंज के आईजी विकास कुमार के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। पुलिस की सतर्कता से परीक्षा में गड़बड़ी रोक ली गई। जालौर एसपी ने बताया कि परीक्षा की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए हर सेंटर पर पुलिस तैनात थी।