- पहचान पत्र और पासपोर्ट साइज फोटो साथ लाएं।
- परीक्षा केंद्र का गेट समय पर बंद कर दिया जाएगा।

राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) के सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन ने विशेष तैयारियां की हैं। जिला कलेक्टर लोक बन्धु ने परीक्षार्थियों से समय पर केंद्र पहुंचने की अपील की है। अतिरिक्त जिला कलेक्टर और नोडल अधिकारी वंदना खोरवाल ने बताया कि रोडवेज और रेलवे स्टेशनों से परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने के लिए परिवहन की विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।
परीक्षा की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए फेस रिकग्निशन, बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली और सीसीटीवी निगरानी जैसी तकनीकें लागू की गई हैं। परीक्षा केंद्र पर परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की गड़बड़ी रोकने के लिए फ्लाइंग स्क्वॉड और जोनल अधिकारियों की टीमें सक्रिय रहेंगी।
पहचान पत्र और फोटो लाना अनिवार्य
परीक्षार्थियों को अपना प्रवेश पत्र, आधार कार्ड (मूल और एक प्रति) और एक पासपोर्ट साइज फोटो लाना अनिवार्य है। परीक्षा केंद्र का गेट परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले बंद कर दिया जाएगा, इसलिए समय पर पहुंचना जरूरी है। परीक्षा में अनुचित साधनों का उपयोग रोकने के लिए प्रशासन ने सख्त निर्देश दिए हैं।
परीक्षा शेड्यूल
27 फरवरी:
- प्रथम पारी: सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक (लेवल-1)
- द्वितीय पारी: दोपहर 3 बजे से शाम 5:30 बजे तक (लेवल-2)
28 फरवरी:
- तृतीय पारी: सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक (लेवल-2)
बाहरी राज्यों से भी परीक्षार्थी शामिल
रीट परीक्षा में सिर्फ राजस्थान से ही नहीं, बल्कि यूपी, हरियाणा, एमपी, दिल्ली, और पंजाब जैसे राज्यों के भी परीक्षार्थी भाग ले रहे हैं। कुल 57 परीक्षा केंद्रों पर 18,000 से अधिक परीक्षार्थियों के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं।