spot_img
दुनिया में जो बदलाव आप देखना चाहते हैं, वह खुद बनिए. - महात्मा गांधी
Homeराजस्थानरोहिड़ा पुलिस ने किया गांजा तस्करी का पर्दाफाश, तीन आरोपियों हुए गिरफ्तार,...

रोहिड़ा पुलिस ने किया गांजा तस्करी का पर्दाफाश, तीन आरोपियों हुए गिरफ्तार, 5 किलो से ज्यादा गांजा बरामद

  • सिरोही पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल के निर्देशानुसार रोहिड़ा पुलिस ने एक क्वालिस गाड़ी से 5.44 किलो गांजा बरामद किया।
  • गोपालाबेड़ा पुलिस चौकी के बाहर नाकाबंदी के दौरान तीन तस्कर गिरफ्तार किए गए। आरोपियों के नाम महेंद्र दास, विनोद कुमार, और सलीम खान बताए गए हैं।
Rohida Police Arrests Three in Ganja Smuggling Case | रोहिड़ा पुलिस ने गांजा तस्करी में तीन को पकड़ा

सिरोही जिले में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत रोहिड़ा पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने एक वाहन से 5 किलो 440 ग्राम गांजा बरामद करते हुए तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है।

मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई

जिला पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल के निर्देश पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवाराम और पिंडवाड़ा पुलिस उपाधीक्षक भंवरलाल चौधरी के सुपरविजन में रोहिड़ा थानाधिकारी माया पंडित के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। गोपालाबेड़ा पुलिस चौकी के बाहर वाहनों की सघन चेकिंग के दौरान सिल्वर रंग की क्वालिस (RJ-06-C-7495) को रोका गया। तलाशी के दौरान गाड़ी में रखे सफेद रंग के कट्टे से 5 किलो 440 ग्राम गांजा बरामद हुआ।

गिरफ्तार आरोपी और उनकी संलिप्तता

पुलिस ने मौके पर ही तीन आरोपियों—महेंद्र दास पुत्र जेठू दास, विनोद कुमार पुत्र रामदास, और सलीम खान पुत्र बक्श खान—को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने प्रारंभिक पूछताछ में गांजे की खरीद-फरोख्त में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।

एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज

रोहिड़ा थानाधिकारी माया पंडित ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपियों ने यह गांजा कहां से खरीदा और इसे किसे सप्लाई करना था।

मादक पदार्थों की तस्करी पर नकेल कसने की तैयारी

थानाधिकारी माया पंडित ने कहा कि मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने आम जनता से अपील की कि अगर कहीं भी नशे का कारोबार होता दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।

महिला थानाधिकारी के नेतृत्व में बढ़ी सक्रियता

थाने की कमान संभालने के बाद से ही माया पंडित की कार्यशैली से न केवल अपराधियों में खौफ बढ़ा है, बल्कि आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास भी मजबूत हुआ है। मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ उनकी सख्त कार्रवाई ने तस्करों के लिए रास्ते बंद कर दिए हैं। लगातार हो रही नाकाबंदी से तस्करी के नेटवर्क को कमजोर किया जा रहा है।

संबंधित ख़बरें

लेटेस्ट

ख़ास ख़बरें