
जालोर जिले की सायला पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 565 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद किया है और एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
सायला थानाधिकारी सुरेन्द्रसिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंन्द्र यादव के निर्देशानुसार मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सायला थाना टीम ने यह कार्रवाई की। नाकाबंदी के दौरान जीवाणा मार्ग पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तालियाना निवासी छगनलाल (53) पुत्र रानाराम जीनगर को पकड़ा और उसके कब्जे से 565 ग्राम गांजा जब्त किया।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस कार्रवाई में सायला थानाधिकारी सुरेन्द्र सिंह, एएसआई राजाराम, रणजीत सिंह, कॉन्स्टेबल रमेश कुमार और धर्मपाल शामिल रहे।