- एसबीआई ने ब्रह्माकुमारीज़ के दिव्यांग सेवा प्रकल्प को सेवा वाहन प्रदान किया। वाहन का उपयोग अध्यात्म, संस्कृति और राजयोग की शिक्षा के प्रचार में किया जाएगा।
- कार्यक्रम शांतिवन, आबू रोड में आयोजित हुआ जिसमें कई बैंक और संस्थान अधिकारी शामिल रहे। उपमहाप्रबंधक शशिनाथ मिश्र ने वाहन की चाबी ब्रह्माकुमारीज़ को सौंपी।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत एक प्रेरणादायक पहल करते हुए दिव्यांगों की सेवा और जागरूकता के लिए ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान को 13-सीटर ट्रेवलर गाड़ी प्रदान की है। यह वाहन देशभर में घूम-घूमकर दिव्यांगों के बीच सेवा और शिक्षा का संदेश पहुंचाएगा।
सीएसआर के अंतर्गत सिरोही कार्यालय की ओर से सहयोग
एसबीआई के क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय, सिरोही द्वारा कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) कार्यक्रम के अंतर्गत यह वाहन भेंट किया गया। इस वाहन के माध्यम से दिव्यांगजनों को न केवल अध्यात्म और संस्कृति से जोड़ा जाएगा, बल्कि राजयोग मेडिटेशन जैसी विधियों से भी उन्हें सशक्त बनाया जाएगा।
शांतिवन में हुआ शुभारंभ समारोह
राजस्थान के आबू रोड स्थित शांतिवन परिसर में आयोजित विशेष समारोह में इस सेवा वाहन का विधिवत शुभारंभ किया गया। एसबीआई प्रशासनिक कार्यालय, उदयपुर के उपमहाप्रबंधक शशिनाथ मिश्र ने वाहन की चाबी ब्रह्माकुमारीज़ के पदाधिकारियों को सौंपी और इस पहल को मानवीय सेवा का उदाहरण बताया।

ब्रह्माकुमारीज़ ने जताया आभार
संस्थान की संयुक्त मुख्य प्रशासिका बीके मुन्नी दीदी ने एसबीआई की इस सेवा को अत्यंत सराहनीय बताया। उन्होंने कहा कि यह गाड़ी न केवल एक साधन है, बल्कि दिव्यांगों की आत्मिक upliftment और सामाजिक भागीदारी का माध्यम भी बनेगी।
कार्यक्रम में रहे कई अधिकारी उपस्थित
शुभारंभ कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारीज़ के वरिष्ठ पदाधिकारी बीके करुणा भाई, सीए बीके ललित भाई, दिव्यांग सेवा समन्वयक बीके सूर्यमणि भाई के साथ-साथ एसबीआई के क्षेत्रीय प्रबंधक मनीष कुमार भारद्वाज, सहायक महाप्रबंधक श्रीनिवासन, मुख्य प्रबंधक ललित शर्मा, शाखा प्रबंधक नीतू चौधरी एवं बैंक स्टाफ भी उपस्थित रहा।