- राजस्थान के सिरोही में हुए भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई और 1 महिला गंभीर रूप से घायल है।
- हादसा नेशनल हाईवे-27 पर हुआ, जहां तेज रफ्तार कार ट्रॉले से टकरा गई।
- पुलिस ने क्रेन की मदद से शव निकाले। मृतकों में 4 पुरुष, 1 महिला और 1 बच्चा शामिल हैं।

राजस्थान के सिरोही जिले में गुरुवार सुबह हुए भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल है। हादसा नेशनल हाईवे-27 पर किवरली गांव के पास हुआ, जहां तेज रफ्तार कार ट्रॉले से जा टकराई। टक्कर इतनी भयानक थी कि कार चकनाचूर हो गई।
पुलिस ने क्रेन की मदद से निकाले शव
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल ने बताया कि कार अहमदाबाद से जालोर जा रही थी। टक्कर के कारण चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। कार में फंसे शवों को निकालने के लिए क्रेन और अन्य उपकरणों का इस्तेमाल करना पड़ा।
मृतकों की पहचान हुई, महिला अस्पताल में भर्ती
हादसे में मरने वालों में नारायण प्रजापत (58), पोशी देवी (55), दुष्यंत (24), कालूराम (40), यशराम (4) और कार चालक चांदराई शामिल हैं। वहीं, दरिया देवी (35) गंभीर रूप से घायल हैं और उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है।
हादसे के कारणों की जांच जारी
पुलिस प्रशासन का कहना है कि दुर्घटना का कारण ओवरस्पीड, ड्राइवर की गलती या ट्रक की लापरवाही हो सकती है। हादसे की जांच के बाद स्थिति स्पष्ट होगी। शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।