- सिरोही एयरपोर्ट से पर्यटन और रोजगार को मिलेगा बढ़ावा।
- माउंट आबू में एडवेंचर स्पोर्ट्स की शुरुआत जल्द होगी।

सिरोही में हवाई पट्टी के विकास का रास्ता साफ हो गया है। ग्रामीण विकास और पंचायती राज राज्यमंत्री ओटाराम देवासी ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात कर इस प्रोजेक्ट को मंजूरी दिलवाई है।
हवाई पट्टी के विकास में होगा बड़ा निवेश
हवाई पट्टी की मरम्मत, रखरखाव और उन्नयन पर 5 करोड़ रुपए से अधिक खर्च किए जाएंगे। इस विकास के बाद यहां बड़े हवाई जहाज उतर सकेंगे। राज्यमंत्री देवासी ने बताया कि माउंट आबू में एयरो स्पोर्ट्स गतिविधियां भी शुरू की जाएंगी। इससे पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी और स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा।
स्थानीय लोगों को मिलेगा फायदा
भाजपा जिला प्रवक्ता रोहित खत्री ने बताया कि सिरोही वासियों की यह मांग कई वर्षों से लंबित थी। हवाई पट्टी के विकास से सिरोही के आस-पास के जिलों के लोगों को भी फायदा होगा। इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य क्षेत्र के निवासियों को उच्चस्तरीय सुविधाएं प्रदान करना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है।