spot_img
दुनिया में जो बदलाव आप देखना चाहते हैं, वह खुद बनिए. - महात्मा गांधी
Homeराजस्थानकांग्रेस ने सरकार को दी 7 दिन की मोहलत, संयम लोढ़ा बोले–...

कांग्रेस ने सरकार को दी 7 दिन की मोहलत, संयम लोढ़ा बोले– जावाल और आर्दर्श सोसायटी मुद्दे पर मांगे नहीं मानी तो होगा महाआंदोलन!

  • सिरोही कांग्रेस कमेटी ने आबूरोड यूआईटी विस्तार रद्द करने, जावाल को फिर से नगरपालिका बनाने और आदर्श सोसायटी घोटाले पर कार्रवाई की मांग की।
  • कांग्रेस ने सरकार को सात दिन की मोहलत दी, अन्यथा जिलेभर में व्यापक आंदोलन किया जाएगा, जिसकी शुरुआत 5 अप्रैल को सिरोही में आम सभा से होगी।
Sirohi Congress protests against UIT expansion and Adarsh Society scandal | सिरोही कांग्रेस का यूआईटी विस्तार और आदर्श सोसायटी घोटाले पर प्रदर्शन

सिरोही: जिला कांग्रेस कमेटी की शुक्रवार को डाक बंगला सिरोही में आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर राज्य सरकार से तीन प्रमुख मांगें की गईं। इसमें आबूरोड यूआईटी के विस्तार प्रस्ताव को निरस्त करने, जावाल को ग्राम पंचायत से दोबारा नगर पालिका बनाने और आदर्श सोसायटी की ईडी द्वारा अटैच की गई संपत्तियों के अवैध नामांतरण को निरस्त करने की मांग शामिल है।

कांग्रेस कमेटी ने चेतावनी दी है कि यदि सात दिन के भीतर इन मुद्दों पर कार्रवाई नहीं हुई तो जिले भर में आंदोलन किया जाएगा। पहले चरण में 5 अप्रैल की रात सिरोही के सरजावाव गेट पर आम सभा आयोजित की जाएगी।

बैठक में सरकार की नीतियों पर उठे सवाल

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार पंचायतीराज संस्थाओं और नगर निकायों के पुनर्गठन एवं परिसीमन में हो रही राजनीतिक दुर्भावना को लेकर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला कांग्रेस अध्यक्ष आनंद जोशी ने की, जबकि मुख्य अतिथि जिला संगठन प्रभारी अंजना मेघवाल थीं।

संयम लोढ़ा ने कहा – सड़कों से ही चलेगा विपक्ष

पूर्व विधायक और राज्य सरकार के पूर्व सलाहकार संयम लोढ़ा ने कहा कि सोशल मीडिया की राजनीति से विपक्ष नहीं चलेगा, बल्कि इसे सड़कों पर उतरकर लड़ाई लड़नी होगी। उन्होंने आबूरोड में यूआईटी के विस्तार और जावाल को पुनः ग्राम पंचायत बनाए जाने के निर्णय का कड़ा विरोध किया। लोढ़ा ने सरकारी विभागों में व्याप्त भ्रष्टाचार की ओर भी ध्यान दिलाया और कहा कि सिरोही के अस्पतालों में एक ही बेड पर तीन-तीन मरीजों को रखा जा रहा है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही।

आदर्श सोसायटी घोटाले पर नाराजगी

लोढ़ा ने आदर्श सोसायटी घोटाले का जिक्र करते हुए कहा कि इस घोटाले के कारण कई लोगों ने आत्महत्या कर ली, कई परिवार बर्बाद हो गए, बच्चों की शादियां रुक गईं। उन्होंने स्पष्ट किया कि कांग्रेस इसे बर्दाश्त नहीं करेगी और लोगों की जमा पूंजी उन्हें वापस दिलाई जाएगी। उन्होंने बजरी माफियाओं और ट्रांसपोर्टरों की अवैध वसूली का मुद्दा भी उठाया।

सरकार जनभावनाओं को अनदेखा कर रही – मोतीराम कोली

रेवदर विधायक मोतीराम कोली ने परिसीमन एवं पुनर्गठन को आम जनता के लिए असुविधाजनक बताया। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार जनता की मांग को अनदेखा कर रही है और प्रशासन केवल भाजपा के इशारे पर काम कर रहा है।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं से संघर्ष करने का आह्वान

जिला कांग्रेस अध्यक्ष आनंद जोशी ने प्रशासनिक लचरता पर नाराजगी जताते हुए कहा कि यदि जनभावनाओं के अनुरूप नगर निकायों और पंचायतीराज संस्थाओं का पुनर्गठन नहीं हुआ तो कांग्रेस विशाल जन आंदोलन करेगी।

बैठक में उपस्थित प्रमुख नेता

बैठक में आबू-पिंडवाड़ा विधानसभा प्रत्याशी लीलाराम गरासिया, पूर्व विधायक गंगाबेन गरासिया, पूर्व जिला प्रमुख अनाराम बोराणा, ब्लॉक अध्यक्ष अचलसिंह बालिया, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष राकेश रावल, दशरथ नरूका, युवा कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश मीणा, भूपेंद्र सिंह सोलंकी सहित कई कांग्रेस नेता और सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे। जिला प्रवक्ता हर्षुल अग्रवाल ने बैठक के एजेंडा और आगामी रणनीति की जानकारी दी।

संबंधित ख़बरें

लेटेस्ट

ख़ास ख़बरें