- सिरोही की कलेक्टर अल्पा चौधरी ने मीरपुर और कृष्णगंज गांवों में नरेगा और प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यों का औचक निरीक्षण किया।
- मीरपुर में उन्होंने पाडीगरा नाडी खुदाई कार्य का जायजा लिया और महिला मजदूरों से योजनाओं की जानकारी साझा की।

सिरोही जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी ने सोमवार को पंचायत समिति के मीरपुर और कृष्णगंज गांवों में महात्मा गांधी नरेगा और प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत चल रहे कार्यों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने योजनाओं की प्रगति के साथ-साथ मौके पर मौजूद मजदूरों से सीधे संवाद भी किया।
मीरपुर गांव में कलेक्टर ने पाडीगरा नाडी की खुदाई कार्य का जायजा लिया। उन्होंने कार्यस्थल पर काम कर रही महिला मजदूरों से केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में बात की और उनकी जानकारी को परखा। साथ ही गर्मी को देखते हुए मजदूरों के लिए ठंडा पेयजल, छाया और प्राथमिक चिकित्सा किट जैसी सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश भी दिए।
प्रधानमंत्री आवास निर्माण की गुणवत्ता पर रही कलेक्टर की पैनी नजर
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर चौधरी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बन रहे मकानों की गुणवत्ता का जायजा लिया। उन्होंने लाभार्थियों से सीधा संवाद कर यह सुनिश्चित किया कि निर्माण कार्य तय मानकों के अनुसार हो रहा है या नहीं।
कृष्णगंज में वृक्षारोपण और निर्माण कार्य की समीक्षा
इसके बाद कलेक्टर का काफिला कृष्णगंज गांव पहुंचा, जहां नरेगा के अंतर्गत चल रहे वृक्षारोपण कार्य और प्रधानमंत्री आवास योजना के मकानों की स्थिति का भी निरीक्षण किया गया। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को गुणवत्ता बनाए रखने और लाभार्थियों से नियमित संवाद बनाए रखने के निर्देश दिए।
जिला परिषद और स्थानीय प्रशासन की टीम रही साथ
इस निरीक्षण के दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रकाश चंद अग्रवाल, अधिशासी अभियंता भगवान सिंह, मीरपुर के रोजगार सहायक मादाराम, कृष्णगंज के रोजगार सहायक बुटाराम तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।