- तेज रफ्तार ट्रेलर ने ट्रैक्टर को मारी टक्कर, सिरोही के ब्यावर-पिंडवाड़ा फोरलेन पर हुआ हादसा, किसान गंभीर रूप से घायल।
- हादसे के बाद ट्रेलर सड़क पर पलटा, खल की बोरियां बिखरीं, जिससे राजमार्ग पर यातायात बाधित हुआ।

सिरोही के ब्यावर-पिंडवाड़ा फोरलेन पर गुरुवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। उथमण टोल प्लाजा के पास एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी, जिससे ट्रैक्टर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद ट्रेलर सड़क पर पलट गया, जिससे यातायात प्रभावित हुआ।
खेत से लौट रहे किसान को लगी गंभीर चोटें
घटना शाम करीब 5 बजे की है जब ट्रैक्टर चालक जितेंद्र सिंह भाटी अपने खेत से कल्टी के साथ लौट रहे थे। इसी दौरान ट्रेलर चालक कुलदीप सिंह रावत का वाहन पर से नियंत्रण हट गया और तेज गति से ट्रैक्टर में टक्कर मार दी। हादसे में जितेंद्र सिंह को गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया।
ट्रेलर पलटने से सड़क पर फैली खल की बोरियां, यातायात प्रभावित
टक्कर के प्रभाव से ट्रेलर सड़क पर पलट गया और उसमें लदी खल की बोरियां चारों ओर बिखर गईं। इससे राजमार्ग का एक हिस्सा बाधित हो गया और यातायात प्रभावित होने लगा। स्थानीय लोगों ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी।
NHAI की एंबुलेंस पहुंची, पुलिस ने शुरू की जांच
घटना की सूचना मिलते ही NHAI की एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायल जितेंद्र सिंह को सिरोही के सरकारी ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। पालड़ी थाना प्रभारी फगलु राम और सहायक उप निरीक्षक मोहन दास ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की।
यातायात सुचारु करने में जुटी प्रशासनिक टीम
पुलिस ने दोनों वाहन चालकों की मेडिकल जांच करवाई और जितेंद्र सिंह की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया। NHAI की टीम ने क्षतिग्रस्त ट्रेलर और बिखरी खल की बोरियों को हटाकर यातायात को फिर से सुचारु किया। हादसे के बाद कुछ समय के लिए फोरलेन पर लंबा जाम लग गया था, जिसे प्रशासन ने तेजी से हटाया।