spot_img
दुनिया में जो बदलाव आप देखना चाहते हैं, वह खुद बनिए. - महात्मा गांधी
Homeराजस्थानसिरोही: उदयपुर-पालनपुर फोरलेन पर कार पलटी, केरल निवासी दंपती घायल

सिरोही: उदयपुर-पालनपुर फोरलेन पर कार पलटी, केरल निवासी दंपती घायल

  • कार तीन बार पलटने के बाद सड़क किनारे जाकर रुकी।
  • गंभीर रूप से घायल महिला को इलाज के लिए उदयपुर रेफर किया।
Udaipur car accident, Kerala couple injured, Palanpur highway crash,

सिरोही जिले के स्वरूपगंज थाना क्षेत्र में उदयपुर-पालनपुर फोरलेन हाईवे पर एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में केरल निवासी दंपती घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल पत्नी को इलाज के लिए उदयपुर रेफर किया गया है।

अंबाजी से लौटते समय हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार, केरल निवासी केपी सरजू अपनी पत्नी जय कला के साथ अंबाजी से उदयपुर लौट रहे थे। इसी दौरान उनकी कार अचानक नियंत्रण खो बैठी और सड़क पर तीन बार पलटी खाते हुए किनारे जाकर रुकी।

राहगीरों ने दी मदद, घायलों को अस्पताल पहुंचाया

घटना के तुरंत बाद राहगीरों ने पुलिस और एलएनटी को सूचना दी। मौके पर एंबुलेंस पहुंची और पुलिस टीम ने बचाव कार्य शुरू किया। घायल दंपती को स्वरूपगंज के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार किया।

गंभीर हालत में महिला को किया उदयपुर रेफर

जय कला की हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने उन्हें उदयपुर रेफर कर दिया। परिजन उन्हें तुरंत उदयपुर लेकर गए। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

संबंधित ख़बरें

लेटेस्ट

ख़ास ख़बरें