- पुलिस ने प्रोटेक्शन वारंट के तहत पांचों आरोपियों को गिरफ्तार किया।
- आरोपियों ने खेतलाजी मंदिर से चांदी का छत्र और नकदी चुराई।

सिरोही पुलिस ने खेतलाजी मंदिर में हुई चोरी के मामले में पांच आरोपियों को जोधपुर जेल से गिरफ्तार किया है। एसपी अनिल कुमार के निर्देशन में यह विशेष कार्रवाई की गई।
चोरी की घटना और जांच
16 जनवरी की रात को सिरोही के सिंदरथ स्थित खेतलाजी मंदिर में आरोपियों ने चौकीदार से मारपीट कर उसे बंधक बनाया। इसके बाद चांदी का छत्र और नकदी चुरा ली। 21 जनवरी को सिदरथ निवासी प्रभु राम ने इस घटना की रिपोर्ट दर्ज करवाई।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष टीम गठित की और कई स्थानों पर छानबीन की। जांच में यह खुलासा हुआ कि सभी आरोपी जोधपुर कारागार में बंद हैं। प्रोटेक्शन वारंट के जरिए पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार किया।
आरोपी और पुलिस कार्रवाई
गिरफ्तार आरोपियों में पाली जिले के डिंगा पीपला से बदराम और भारता राम, भीमाना से भारत और कमलेश, तथा उदयपुर जिले के तरावला से कूसाराम शामिल हैं। सभी आरोपी लगभग 20 वर्ष के हैं। शुक्रवार को पुलिस उन्हें कोर्ट में पेश करेगी।
विशेष अभियान में सिरोही सदर थाना अधिकारी घनश्याम सिंह के साथ हेड कॉन्स्टेबल श्याम, कॉन्स्टेबल भजनलाल, डूंगर सिंह, जोतराम और श्रवण कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।