spot_img
दुनिया में जो बदलाव आप देखना चाहते हैं, वह खुद बनिए. - महात्मा गांधी
Homeराजस्थानसोलहवीं विधान सभा के तृतीय सत्र हेतु सुरक्षा के कड़े इंतजाम

सोलहवीं विधान सभा के तृतीय सत्र हेतु सुरक्षा के कड़े इंतजाम

जयपुर । सोलहवीं राजस्थान विधान सभा का तृतीय सत्र शुक्रवार, 31 जनवरी से आरंभ होगा। विधान सभा सचिवालय ने सत्र के संबंध में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं कर ली है। सत्र के दौरान विधानसभा की सुरक्षा की पुख्‍ता व्‍यवस्‍था भी कर ली गयी है।

विधान सभा के तृतीय सत्र के लिए तैयारी चल रही है। विधान सभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के निर्देश पर गुरूवार को विधान सभा के प्रमुख सचिव भारत भूषण शर्मा ने सत्र से संबंधित की जाने वाली व्यवस्थाओं की समीक्षा के लिये विभिन्‍न विभागों के अधिकारियों की बैठक ली। अधिकारियों ने विभागों द्वारा किये जाने वाले कार्यों की विस्‍तार से जानकारी दी।

राजस्‍थान विधान सभा के तृतीय सत्र में विधान सभा परिसर में वाहनों का प्रवेश द्वार संख्‍या 7 से होगा और वाहनों का विधान सभा से निकास द्वार संख्‍या 6 से होगा। वाहनों की पार्किंग निर्धारित पार्किंग स्‍थलों पर हो सकेगी। परिसर में वही वाहन प्रवेश कर सकेंगे जिन पर तृतीय सत्र का सत्रकालीन वाहन प्रवेश पत्र लगा होगा।

विधान सभा भवन में पैदल प्रवेश व निकास द्वार संख्‍या 6 और 7 पर बने स्‍वागत कक्ष के माध्‍यम से होगा। सत्र के दौरान विधान सभा में मुख्यमंत्री महोदय व मंत्रीगण से मिलने आने वाले प्रतिनिधि मण्डलों के प्रवेश की व्यवस्था संबंधित से सहमति मिलने के पश्चात सम्पर्क अधिकारी द्वारा की जाएगी। बैठक में विधान सभा के वरिष्‍ठ उप सचिव पुरूषोत्‍तम शर्मा और उप सचिव देवेन्‍द्र प्रसाद चौटिया सहित अधिकारीगण मौजूद थे।

संबंधित ख़बरें

लेटेस्ट

ख़ास ख़बरें