- तिजारा से खाटू श्याम जी के दर्शन को जाने वाले भक्तों के लिए राजस्थान रोडवेज ने 13 मार्च तक सीधी बस सेवा शुरू की है।
- यह सेवा खैरथल और कोटपूतली होते हुए चलेगी।

तिजारा और आसपास के श्रद्धालुओं के लिए राजस्थान रोडवेज की ओर से एक बड़ी राहत आई है। खाटू श्याम जी के दर्शन को जाने वाले भक्तों के लिए तिजारा से सीधी बस सेवा शुरू की गई है। यह बस सेवा खैरथल और कोटपूतली होते हुए खाटू श्याम धाम तक जाएगी।
13 मार्च तक विशेष बस सेवा
राजस्थान रोडवेज ने यह सेवा 13 मार्च 2025 तक के लिए उपलब्ध कराई है। बस तिजारा से दोपहर 1 बजे रवाना होगी और खाटू श्याम से सुबह 7 बजे तिजारा लौटेगी। इस सेवा से तिजारा कस्बे और आसपास के इलाकों के भक्तों में उत्साह है।
खाटू श्याम लक्खी मेले की तैयारियां
फाल्गुन मास में खाटू श्याम का प्रसिद्ध लक्खी मेला 11 मार्च से शुरू होगा। हर साल लाखों श्रद्धालु बाबा श्याम के दर्शन करने इस मेले में आते हैं। श्याम मंदिर समिति के अध्यक्ष सूबेदार अभय सिंह यादव के अनुसार, यह बस सेवा मुख्य प्रबंधक पवन कटार के निर्देशन में चलाई जा रही है।
श्रद्धालुओं के लिए बड़ा फायदा
यह निर्णय खासकर उन भक्तों के लिए फायदेमंद है जो निजी वाहन से यात्रा करने में असमर्थ हैं। मेला स्पेशल बस सेवा से अब तिजारा और खैरथल जैसे क्षेत्रों के भक्त आसानी से खाटू श्याम धाम पहुंच सकते हैं।