- उदयपुर के मांडवा गांव में चूल्हे से भड़की आग ने दो मासूम बच्चों की जिंदगी छीन ली।
- हादसे में 8 महीने के विशन की मौत हो गई, जबकि 3 साल का विजय गंभीर रूप से झुलस गया।

मांडवा गांव में रविवार शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ। चूल्हे से भड़की आग ने दो मासूम भाइयों की जिंदगी बदल दी। 8 महीने के विशन की इस घटना में मौत हो गई, जबकि 3 साल का विजय गंभीर रूप से झुलस गया। घटना शाम 5 बजे के आसपास हुई, जब बच्चों के माता-पिता घर पर मौजूद नहीं थे।
शंकर गरासिया और उनकी पत्नी ने चूल्हे पर खाना पकाने के बाद काम पर जाने के लिए घर छोड़ दिया था। बच्चे झोपड़े में सो रहे थे। इसी बीच, हवा के झोंके से चूल्हे की आग फैल गई और पूरे झोपड़े को अपनी चपेट में ले लिया।
आसपास के लोगों ने दिखाई साहस
हादसे के बाद, पास के लोगों ने तत्परता दिखाते हुए दोनों बच्चों को जलते झोपड़े से बाहर निकाला। घायल बच्चों को उनके पिता ने तुरंत स्वरूपगंज के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। यहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सिरोही ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया।
विशन की मौत, विजय की हालत गंभीर
सिरोही सरकारी अस्पताल में इलाज के दौरान डॉक्टरों ने 8 महीने के विशन को मृत घोषित कर दिया। वहीं, 3 साल के विजय की हालत गंभीर है और उसका इलाज जारी है। इस दौरान, एम्बुलेंस सेवा 108 के पायलट लक्ष्मण सिंह मीणा और मेल नर्स अभिषेक पाटीदार ने अहम भूमिका निभाई।