spot_img
दुनिया में जो बदलाव आप देखना चाहते हैं, वह खुद बनिए. - महात्मा गांधी
Homeराजस्थानउदयपुर-पालनपुर फोरलेन पर पानी टैंकर और कोयला ट्रक में टक्कर, लोगों की...

उदयपुर-पालनपुर फोरलेन पर पानी टैंकर और कोयला ट्रक में टक्कर, लोगों की सूझबूझ से दोनों ड्राइवरों की जान बची

  • तेज रफ्तार ट्रक और पानी टैंकर की टक्कर में आग लगी।
  • स्थानीय लोगों ने समय रहते ड्राइवरों को बचा लिया।
Udaipur-Palanpur highway, road accident news,

उदयपुर-पालनपुर फोरलेन पर सोमवार को भीमाना पेट्रोल पंप के पास एक बड़ा हादसा हुआ। पानी टैंकर और कोयले से भरे ट्रक की टक्कर के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई। हादसा उस समय हुआ जब एनएचएआई का पानी टैंकर फोरलेन पर लगे पौधों को पानी दे रहा था। इसी दौरान तेज गति से आ रहा कोयला लदा ट्रक टैंकर से भिड़ गया।

आग की लपटें दूर-दूर तक दिखीं

टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहनों में तुरंत आग लग गई। आग की लपटें इतनी ऊंची थीं कि उन्हें 2-3 किलोमीटर दूर तक देखा गया। घटना के समय दोनों ड्राइवर अपने-अपने वाहनों में फंस गए थे।

मौके पर मौजूद लोगों ने बचाई जान

मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए टैंकर ड्राइवर सलीम (आबू रोड निवासी) और ट्रक ड्राइवर रामप्रसाद को सुरक्षित बाहर निकाला।

पुलिस और फायर ब्रिगेड ने संभाला मोर्चा

घटना की सूचना मिलते ही स्वरूपगंज पुलिस 5 मिनट में पहुंच गई, जबकि रोहिड़ा पुलिस को वहां तक पहुंचने में आधा घंटा लगा। पुलिस ने तुरंत सुरक्षा के मद्देनजर सड़क के दोनों ओर यातायात बंद करवा दिया। फायर ब्रिगेड और एनएचएआई का गश्ती दल मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का काम शुरू किया।

जांच जारी, घायलों की हालत स्थिर

आग पर काबू पाने के बाद पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और उनकी स्थिति का जायजा लिया। ट्रक मालिक को भी घटना की सूचना दी गई। रोहिड़ा पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

संबंधित ख़बरें

लेटेस्ट

ख़ास ख़बरें