सिरोही: नवाचार की मिसाल बनीं मोदरान की विमला देवासी, ‘इंस्पायर अवॉर्ड’ में चयन

0
19
Inspire Award, Vimla Devasi, Sarawati Vidya Mandir Modaran
  • मोदरान गांव की छात्रा विमला देवासी ने इंस्पायर अवॉर्ड के लिए चयनित होकर अपने विद्यालय और गांव का नाम रोशन किया।
  • यह पुरस्कार नवाचारी और वैज्ञानिक सोच को प्रोत्साहित करने के लिए दिया जाता है।
Inspire Award, Vimla Devasi, Sarawati Vidya Mandir Modaran

मोदरान गांव के सरस्वती विद्या मंदिर उच्च प्राथमिक विद्यालय की होनहार छात्रा विमला देवासी ने इंस्पायर अवॉर्ड के लिए चयनित होकर विद्यालय और गांव का नाम रोशन किया है।

विमला, जो वर्तमान में कक्षा सातवीं की छात्रा है, ने विज्ञान और तकनीकी सोच में अपनी उत्कृष्टता साबित की। यह पुरस्कार वैज्ञानिक और नवाचारी सोच को प्रोत्साहित करने के लिए भारत सरकार द्वारा दिया जाता है।

विद्यालय के निदेशक विक्रमसिंह राठौड़ ने बताया कि इंस्पायर अवॉर्ड मानक योजना के तहत ऐसे विद्यार्थियों को चुना जाता है, जो नवाचारी और तकनीकी विचार प्रस्तुत करते हैं। चयनित विद्यार्थियों को दस हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाती है।

जिला स्तर पर चयन के बाद राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर भी अवसर मिलता है। राष्ट्रीय स्तर पर चयनित विद्यार्थियों को राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

विमला ने अपनी इस सफलता का श्रेय विद्यालय के अनुकूल वातावरण और प्रधानाध्यापक प्रवीणकुमार सैन समेत शिक्षकों की पूरी टीम को दिया। ग्रामवासियों और विद्यालय के स्टाफ ने विमला को इस उपलब्धि पर शुभकामनाएं दीं।

इंस्पायर अवॉर्ड: नवाचार की नई पहल

इस योजना का उद्देश्य विद्यार्थियों को उनके क्रिएटिव आइडियाज के लिए प्रोत्साहित करना है। यह योजना न केवल उनकी प्रतिभा को निखारती है, बल्कि उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर अपनी क्षमता दिखाने का मौका भी देती है।