spot_img
दुनिया में जो बदलाव आप देखना चाहते हैं, वह खुद बनिए. - महात्मा गांधी
Homeराजस्थानसिरोही जिले में वक्फ सुधार जन जागरण अभियान, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता बोले-...

सिरोही जिले में वक्फ सुधार जन जागरण अभियान, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता बोले- वक्फ की 1.2 लाख करोड़ आय, 9.4 लाख एकड़ जमीन पर फोकस

  • वक्फ बोर्ड की कुल 9.4 लाख एकड़ जमीन का बड़ा खुलासा, जिसमें से 8.7 लाख एकड़ निजी संपत्ति है।
  • वक्फ बोर्ड की वार्षिक आय ₹1.2 लाख करोड़, जिसे मुस्लिम समाज के विकास में लगाने की अपील।
Waqf Board Properties Revenue ₹1.2 Lakh Crore and Land 9.4 Lakh Acres in Rajasthan" "राजस्थान में वक्फ बोर्ड की संपत्तियां और ₹1.2 लाख करोड़ आय का खुलासा

सिरोही जिले में वक्फ सुधार जन जागरण अभियान के तहत जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता डॉ. जोगेन्द्र सिंह राजपुरोहित ने वक्फ बोर्ड की संपत्तियों से जुड़ी अहम जानकारियां साझा कीं।

9.4 लाख एकड़ जमीन और 1.2 लाख करोड़ की आय

डॉ. राजपुरोहित ने बताया कि वक्फ बोर्ड के पास कुल 9.4 लाख एकड़ जमीन है, जिसमें से 8.7 लाख एकड़ निजी संपत्ति है। वक्फ बोर्ड की वार्षिक आय 1.2 लाख करोड़ रुपए तक पहुंचती है। उन्होंने कहा कि यह धन मुस्लिम समाज के विकास, महिलाओं के सशक्तिकरण और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उत्थान में लगना चाहिए।

वक्फ कमेटी पर गंभीर आरोप

कार्यशाला में वक्फ कमेटी की कार्यशैली पर सवाल उठाए गए। राजपुरोहित ने आरोप लगाया कि दान में मिली जमीनों पर मस्जिद, मदरसा, अस्पताल और विश्वविद्यालय बनाने की बजाय इन पर बड़े मॉल और होटल बनाए गए, जिन्हें लीज पर दे दिया गया। उन्होंने इसे मुस्लिम समाज के हितों के खिलाफ बताया।

कार्यक्रम में प्रमुख नेता हुए शामिल

इस आयोजन में राज्यमंत्री ओटाराम देवासी, सांसद लुम्बाराम चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. रक्षा भंडारी और विधायक समाराम गरासिया समेत कई प्रमुख नेता शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश भी साझा किया गया। उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज को छोटे व्यवसायों से आगे बढ़कर बड़े व्यवसाय में अपनी पहचान बनानी चाहिए।

संबंधित ख़बरें

लेटेस्ट

ख़ास ख़बरें