- महिलाओं की रात्रि धार्मिक कार्यक्रमों में भागीदारी पर प्रतिबंध।
- समाज ने शिक्षा पर जोर देने का निर्णय लिया।

सरूपगंज के समीपवर्ती आपरीखेडा गांव के सरतानेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में गरासिया समाज की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता ग्राम अध्यक्ष चतराराम सेलावत ने की। समाज ने निर्णय लिया कि रात्रि के कार्यक्रमों में महिलाओं की भागीदारी पर प्रतिबंध रहेगा। साथ ही, गांव में जन्मदिन की पार्टियों और डीजे बजाने जैसे आयोजनों को भी पूरी तरह से रोकने का फैसला किया गया।
कुरीतियों को समाप्त करने पर विशेष चर्चा
गरासिया समाज ब्लॉक अध्यक्ष प्रभुराम गरासिया ने कहा कि महाशिवरात्रि के अवसर पर आयोजित होने वाले सत्संग कार्यक्रम में महिलाओं की भागीदारी नहीं होगी। बैठक में समाज के कुरीतियों और रीति-रिवाजों को सुधारने पर जोर दिया गया। शिक्षा के महत्व को रेखांकित करते हुए समाज के युवाओं को जागरूक बनाने पर भी चर्चा हुई।
इस बैठक में ग्राम पंचायत लोटाणा के सरपंच नवाराम सिसोदिया, ब्लॉक अध्यक्ष प्रभुराम लोटाणा, ब्लॉक कार्यकारिणी सदस्य चोपाराम, और अन्य समाजबंधुओं ने भाग लिया। शिक्षकों और महिलाओं सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।