राजीव गांधी पुण्यतिथि : 35 युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान

राजीव गांधी पुण्यतिथि : 35 युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान

  • उम्मेदाबाद के कुइयाराम जीनगर ने 47 वी बार किया रक्तदान

फर्स्ट राजस्थान @ जालोर

पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की 29 वी पुण्यतिथि पर जालोर युवा कांग्रेस द्वारा गुरुवार को रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।
युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रभारी व राजस्थान युवा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष मुकेश भाकर के निर्देशानुसार पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गांधी की 29 वी पुण्यतिथि पर जालोर युवा कांग्रेस द्वारा जालोर शहर के जगदम्बा हॉस्पिटल में विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया गया ।


युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पन्नेसिंह पोषाणा ने बताया कि जिले के समस्त युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के सहयोग से जिले भर के 35 कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया । पोषाणा ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान देशभर में रक्त की कमी को देखते हुए संग़ठन द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित करवाया गया।


इस मौके पर सायला, जालोर शहर , आहोर ब्लॉक के विभिन्न गावो के 35 कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया । कुइयाराम जीनगर उम्मेदाबाद ने इस मौके पर 47 वी बार रक्तदान किया।
इस मौके पर एआईसीसी सदस्य जितेंद्र कसाना, रक्तकोष फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष अरविंद पारंगी , युवा कांग्रेस आहोर के विधानसभा अध्यक्ष दीपिका शर्मा, एनएसयूआई के प्रदेश सचिव धीरज गुर्जर, भरत मेघवाल आलासन,
जालोर विधानसभा अध्यक्ष लक्ष्मीकांत दवे, पार्षद लक्ष्मण सिंह सांखला, भरत सुथार, नरेश राणा , ओटवाला सरपंच दीपाराम ,राजकीय अस्तपताल के टेक्नीशियन हडमताराम, सुरेश गर्ग, जगदम्बा हॉस्पिटल के निदेशक सोमाराम माली, उदयसिंह पोषाणा,भगवतसिंह उदावत उदावत, भलसिह पुनराउ, पृथ्वीसिह भाटी, श्रवण प्रजापत, चेतन राणा, मोहन प्यारे, तेजवीर राणा, जयंतीलाल बजरंगी, विक्रम शैलानी, जितेंद धनानी, अजमल राठौड़, शंकर अग्रवाल, प्रवीण लुक्कड़, जोगाराम गुड़ा, दानाराम सायला, पृथ्वी, कमलेश जोगसन, विशाल ओटवाला, नरेंद्र राणा, सुरेश सोलंकी समेत उपस्थित थे। इसके बाद कार्यकर्ताओ ने जिला अध्यक्ष पन्नेसिंह पोषाणा के नेतृत्व में " युवा कांग्रेस देगी एक दिन का न्याय, केंद्र सरकार देगी छह महीने का न्याय " कार्यक्रम के तहत जालोर व सायला शहर के आसपास 29 गरीब परिवारों को नकद राशि देकर आर्थिक सहायता की ।

वीडियो न्यूज़

https://www.youtube.com/watch?v=LgH1ngC7a5k