श्री राम जन्मभूमि निर्माण: भीलवाड़ा में निधि समर्पण कार्यक्रम में भक्त दिखा रहे उत्साह, सौंपे लाखों के चेक

क्षेत्र में राम जन्मभूमि निधि समर्पण के लिए काउंटर लगाकर राशि एकत्र की जा रही है। इसके तहत शहर के अनेक रामभक्तों द्वारा श्रीराम जन्मभूमि क्षेत्र के लिए निधि का समर्पण किया जा रहा है।

भीलवाड़ा में निधि समर्पण कार्यक्रम में भक्त दिखा रहे उत्साह, सौंपे लाखों के चेक

भीलवाड़ा | क्षेत्र में राम जन्मभूमि निधि समर्पण के लिए काउंटर लगाकर राशि एकत्र की जा रही है। इसके तहत शहर के अनेक रामभक्तों द्वारा श्रीराम जन्मभूमि क्षेत्र के लिए निधि का समर्पण किया जा रहा है। इसी क्रम में भामाशाह ठाकुर ताराचंद कावड़िया परिवार के वंशज मुकेश कावड़िया, सुरेश जोशी,  शशिकांत जोशी, विनोद जोशी, दर्श कावड़िया और श्रीमती कोमल कांवडिया सहित अनेक रामभक्तों ने हरि सेवा धाम उदासीन आश्रम में महामंडलेश्वर हंसराम उदासीन को ₹251111/=रुपए का निधि समर्पण किया। 


इस अवसर पर महामंडलेश्वर ने रुद्राक्ष की माला और दुपट्टा पहनाकर रामभक्तों का सम्मान किया। इस संक्षिप्त कार्यक्रम का आरम्भ विजय महामन्त्र श्री राम जय राम जय जय राम के 13 बार जप से हुआ। कार्यक्रम में सेवाभारती के महामंत्री ओमप्रकाश अग्रवाल व अभियान सह प्रमुख रवीन्द्र जाजू भी उपस्थित रहे। इससे पूर्व सिंधी सैंट्रल पंचायत के पूर्व अध्यक्ष ईश्वरदास केशवानी ने अपना 81वां जन्मदिन मनाते हुए  ₹111111/— की निधि का समर्पण किया। नगर परिषद के सभापति कक्ष में नगर परिषद के 22 ठेकेदारों व 3 पार्षदों ने 386695 रुपये के चेक सभापति राकेश पाठक औऱ विधायक विठ्ठल शंकर अवस्थी की उपस्थिति में चित्तौड़ प्रान्त सह अभियान प्रमुख रवींद्र कुमार जाजू को समर्पित किए।
यहां हो रहा है निधि संग्रह
1. शास्त्री नगर पुरानी चौकी मोहन पान के पास
2. सूचना केंद्र
3. बड़ा मन्दिर के पास
4. श्री गेस्ट चौराहा
5. यू आई टी के पास राधे कचौरी
6. विशाल मेगा मार्ट
7. चंद्र शेखर आज़ाद नगर चौराहा बैंक के सामने
8. रीको चौराहा, बिलिया