निःशुल्क दवाई एवं चिकित्सा सेवा के लिए आर.डी. फाउंडेशन ने की गाँवो में मोबाईल हेल्थ वेन की शुरुआत

निःशुल्क दवाई एवं चिकित्सा सेवा के लिए आर.डी. फाउंडेशन ने की गाँवो में मोबाईल हेल्थ वेन की शुरुआत

निःशुल्क दवाई एवं चिकित्सा सेवा के लिए आर.डी. फाउंडेशन ने की गाँवो में मोबाईल हेल्थ वेन की शुरुआत
निःशुल्क दवाई एवं चिकित्सा सेवा के लिए आर.डी. फाउंडेशन ने की गाँवो में मोबाईल हेल्थ वेन की शुरुआत

फर्स्ट राजस्थान - जयपुर।

आर. डी. ग्रुप द्वारा समाज की सेवा के लिए संचालित आर. डी. फाउंडेशन द्वारा गांवो में जरूरतमंद लोगों की सेवा के लिए निःशुल्क दवाई एवं होस्पिटल की सेवा के लिए मोबाईल हेल्थ वेन की शुरुआत की गई। योग्य एवं अनुभवी डॉक्टरों द्वारा यह सेवा दी जाएगी। इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी, समाजसेवक, चिकित्सा विभाग की टीम एवं आर. डी. फाउंडेशन की टीम उपस्थित रही। अतिथियों द्वारा हरी झंडी दिखाकर वेन को रवाना किया गया। यह वेन गांव गांव में घूम घूमकर लोगो को दवाई एवं हॉस्पिटल की सेवा उपलब्ध करवाएगी साथ ही जरूरतमंद लोगों का ईलाज भी करवाएगी। हॉस्पिटल की सेवा हर गाँव मे हर आम आदमी के लिए गांव में ही उपलब्ध हो इसलिए आर. डी. फाउंडेशन के इस चिकित्सा सेवा की चारो और सराहना की जा रही है। समारोह का आयोजन सोशल डिस्टेंस की पालना के साथ किया गया।

जरूरतमंद लोगों की सेवा के लिए किया आर. डी. फाउंडेशन का गठन
आर. डी. फाउंडेशन डायरेक्टर चेतन सिंह राठौड़ ने बताया कि जीवन सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। वर्तमान में शिक्षा और चिकित्सा की सेवा से बढ़कर कोई और सेवा नही है। जरूरतमंद लोगों की सेवा के लिए आर. डी. फाउंडेशन का गठन किया गया। सेवा हमारा फर्ज है जीवन का कर्तव्य है इसे सदैव करते रहना चाहिए।

शिक्षा जीवन संवारती चिकित्सा जीवन बचती है
शिक्षा और चिकित्सा की सेवा को अपने फर्ज के तौर पर आगे बढ़ाना ही जीवन का कर्तव्य है क्योंकि शिक्षा हमारे जीवन को संवारकर निर्माण करती है वही चिकित्सा किसी भी आदमी के जीवन को बचाती है बीमारियों से सुरक्षा करती है अतः आगे आर. डी. फाउंडेशन सेवा से जुड़े कार्य करता रहेगा। इस मोबाईल हेल्थ वेन का संचालन आर. डी. फाउंडेशन द्वारा किया जाएगा।