जोधपुर में दूसरा दिन भी रहा राहतभरा
जोधपुर में दूसरा दिन भी रहा राहतभरा
जोधपुर। शहर में शनिवार का दिन भी राहत भरा रहा। यहां शनिवार दोपहर छह नए करोना संक्रमित मिले। यह पहला अवसर है जब हॉट स्पॉट बन चुके भीतरी शहर से एक भी नया पॉजिटिव केस नहीं मिला है। आज मिले सभी 6 संक्रमित बाहरी शहर के है। इस तरह अब तक शहर में 857 कोरोना संक्रमित मिल चुके है। वहीं अब तक 17 जनों की मौत हो चुकी है।
शनिवार को मिले संक्रमितों में से तीन हनवंत बीजेएस कॉलोनी से है जबकि एक-एक मधुबन, मेहलों की ढाणी व भदवासिया क्षेत्र से है। आज सबसे बड़ी राहत यह रही कि भीतरी शहर से कोई नया मामला सामने नहीं आया। लम्बे अरसे बाद यह पहला ऐसा दिन है जब भीतरी शहर से कोई नया मामला नहीं मिला। शहर में अब तक मिले 857 संक्रमितों में सबसे अधिक मामले भीतरी शहर से है। बता दे कि पहले विदेश से लौटे लोगों में कोरोना वायरस मिला तो उसके बाद नागौरी गेट, उदयमंदिर कोरोना पॉजिटिव केस के लगातार सामने आने से हॉट स्पाट बने। अब मेड़ती गेट शहर के सबसे ज्यादा पॉजिटिव केस देने वाला क्षेत्र बन गया है। वार्ड 44 के इस एरिया में अब तक 83 केस सामने आ चुके हैं। स्थानीय लोगों में कोरोना का विस्फोट नागौरी गेट, नया तालाब और उदयमंदिर से शुरू हुआ था। परकोटे के किनारे बसे इन इलाकों की बसावट, तंग गलियां और छोटे मकानों में ज्यादा लोगों के एक साथ रहवास ने कोरोना संक्रमण को एक से दूसरे में पहुंचने का मौका दिया। यहां से कागा कागड़ी, अजय चौक, मेहरों का चौक, गुलाब सागर, उम्मेद चौक, फतेहसागर, घोड़ों का चौक, कबूतरों का चौक व जालप मोहल्ला तक में यह फैल चुका है। जब नागौरी गेट व उदयमंदिर आसन में तेजी से मामले बढ़ रहे थे, तब यही माना जा रहा था कि बाकी शहर में इतना असर नहीं है। अप्रैल के तीसरे सप्ताह में इस संक्रमण ने भीतरी इलाकों को भी चपेट में लेना शुरू कर दिया। ठेठ जालप मोहल्ले व चांदी हॉल के बाद कोरोना वायरस खांडा फलसा, जूनी मंडी, सिटी पुलिस व सिवांची गेट थाना क्षेत्र तक पहुंच गया। उदयमंदिर से नई सडक़ की ओर जाने वाली सडक़ पर आगे बढ़ा तो बम्बा, मेड़ती गेट, घंटाघर, नई सडक़, पुराने स्टेडियम, सोजती गेट, मकराना मोहल्ला, नया बास, लखारा बाजार, सोनारों का बास, कबूतरों का चौक जैसे अंदरुनी इलाकों में अब असर दिखा रहा है।