जोधपुर में तीसरे दिन भी राहत

जोधपुर में तीसरे दिन भी राहत

जोधपुर। शहर में रविवार को तीसरे दिन भी कोरोना संक्रमितों के मिलने में राहत रही। यहां रविवार को दोपहर तक तीन नए करोना संक्रमित मिले। इस तरह अब तक शहर में 865 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। वहीं अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है। साथ ही 394 लोग कोरोना को मात देकर अपने घर लौट चुके हैं।
जोधपुर में गत शनिवार को ग्यारह पॉजिटिव मिले थे। इसके बाद रविवार को सुबह जारी लिस्ट में कोई संक्रमित नहीं पाया गया। दोपहर की लिस्ट में तीन संक्रमित मिले। इन्हें मिलाकर अब जोधपुर में 865 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। इधर कोरोना से संक्रमित हाईरिस्क मरीज भी स्वस्थ होकर घर जा रहे है। अब तक डॉ. एसएन मेडिकल कॅालेज से सम्बद्ध अस्पतालों में कोरोना से संक्रमित हाईरिस्क मरीज जैसे डाइबीटिज क्रॅानिक अॅाब्स्ट्रक्टिव पल्मोनरी, क्रॉनिक रीनल डिजीज, एचटीएन रोगों के अलावा गर्भवती महिलाएं, वृद्धजन भी स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके है। डॉ. एसएन मेडिकल कॅालेज के प्रधानाचार्य डॉ. जीएल मीणा ने बताया कि हाईरिक्स, गर्भवती व वृद्धजन व्यक्ति भी कोरोना संक्रमित होने पर भी उपयुक्त चिकित्सा पाकर स्वस्थ हो रहे है जो कि हम सभी के लिए अच्छा संकेत है। उन्होंने कहा कि हमें सजग व सतर्क रहकर इस बीमारी से अपना व दूसरों का बचाव कर सकते है।