दुखद : बाड़मेर में बस कार की भिड़ंत में दो जिंदा जले

दुखद : बाड़मेर में बस कार की भिड़ंत में दो जिंदा जले

दुखद : बाड़मेर में बस कार की भिड़ंत में दो जिंदा जले
दुखद : बाड़मेर में बस कार की भिड़ंत में दो जिंदा जले

first rajasthan @ बाड़मेर . बाड़मेर - जोधपुर हाइवे पर कवास क्षेत्र के माडपुरा बरवाला गांव स्थित भाम्भूओं की ढाणी के पास शनिवार रात दो कार - निजी बस में जोरदार भिड़त हो गई । कार का पेट्रोल टैंक फटने से बस व कार में आग लग गई । भीषण आग से कार सवार दो लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई । मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

भिड़त के बाद कार बस के आगे के हिस्से में फंस गई , बस कार को घसीटते हुए गलत साइड में सड़क किनारे रुक गई।  पुलिस के अनुसार हाइवे पर पशुओं को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित हुई निजी बस व दो कार की आपस में भिडंत हुई । भिड़त के बाद बस कार को घसीटते हुए गलत साइड में सड़क किनारे नीचे उतर गई । हादसे के दौरान आग से एक कार - बस पूरी तरह जल गए हैं । कार में सवार दो लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई । पुलिस ने दमकल की मदद से आग पर काबू पा लिया है । दोनों शव कार में फंसे हुए हैं । बस में सवार यात्री सुरक्षित हैं । आग से पहले सवारियां नीचे उतर चुकी थी । घटनास्थल पर 3 पशुओं की मौत हुई है । घटना के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खींवसिंह , डिप्टी वि चारण , तहसीलदार ममता महुआ , नागाणा थानाधिकारी बलदेव चौधरी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण , जनप्रतिनिधि व पुलिस - प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे।